Maharashtra Jharkhand Assembly Election Result: महाराष्ट्र और झारखंड का सियासी भविष्य आज सामने आ जाएगा. नतीजे सामने आने के बाद तय होगा कि महराष्ट्र में किसकी सरकार होगी.रुझानों में महायुति की महाराष्ट्र में दोबारा सरकार बन रही है. दूसरी ओर झारखंड में JMM गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. महराष्ट्र में अकेले भाजपा 131 सीट पर आगे हैं। वहीं कुल 221 सीटें पर महायुति आगे है। झारखंड की बात की जाए यहां पर JMM गठबंधन आगे चल रहा है। इस समय वह 49 सीटों पर आगे है।
महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी होगी या महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. पूरा देश की निगाहें आज दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव पर बनी हुई हैं. इस दौरान बिहार, राजस्थान, पंजाब, केरल सहित अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव के परीणाम भी सामने आएंगे. केरल की वायनाड लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट है. यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में हैं. सभी सीटों पर गिनती की प्रक्रिया सुबह आठ 8 बजे आरंभ होगी. पहले बैलेट पेपर की काउंटिंग होगी. इसके बाद EVM के वोटों की गिनती की जाएगी. पल-पल की अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर बने रहें.
महाराष्ट्र में सीटों का गणित
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ. सत्ताधारी महायुति में BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP 59 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी. वहीं दूसरी ओर एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए.
झारखंड में एनडीए और इंडिया ब्लाक के बीच मुकाबला
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों पर मदतान होगा. पहले चरण में 13 नवंबर को था. इसमें 43 सीटों पर 66.65% मतदान हुआ. वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को था. इस दौरान 38 सीटों पर 68.45% वोटिंग हुई. राज्य में NDA (भाजपा-एजेएसयू) और INDIA ब्लॉक (झामुमो-कांग्रेस) के बीच महामुकाबला देखने को मिल रहा है.
-
Nov 23, 2024 20:08 ISTमहाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे PM मोदी
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. महाराष्ट्र में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं. जहां भारी संख्या में लोग मौजूद है. पीएम मोदी लोगों का अभिभावदन करते नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at the BJP headquarters to celebrate the party's victory in #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/rV9Dyy3qpK
— ANI (@ANI) November 23, 2024 -
Nov 23, 2024 17:42 ISTसीएम सोरेन ने राज्य जनता का जताया आभार
Jharkhand Assembly Election Result 2024: सीएम सोरेन ने कहा कि, इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच ये चुनावी मुकाबला चला और इंडिया गठबंधन का बेहतरीन प्रदर्शन होता दिख रहा है. सीएम सोरेन ने कहा कि राज्य के मतदाता को इस राज्य की आधी आबादी को नौजवानों को, किसानों को मजबूरों को, महिलाओं को पुरुषों को सभी जाति धर्म के लोगों ने जो मतों का उपयोग किया है इसके लिए मैं उनका बहुत-बहुत आधार और धन्यवाद देता हूं.
-
Nov 23, 2024 17:39 ISTझारखंड में जीत के बाद क्या बोले हेमंत सोरेन
Jharkhand Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में जहां महायुति तो वहीं झारखंड में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. राज्य में एक बार फिर से जेएमएम सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. इस बीत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने राज्य की जनता का आभार जताया. हेमंत सोरेन ने कहा कि बहुत उत्साह और उमंग का माहौल है. झारखंड विधानसभा का चुनाव परिणाम घोषित होने का दिन है. सुबह से लेकर अभी तक कई लाख मतों की गिनती हो चुकी है और कई सारे प्रत्याशियों का भी परिणाम उन्हें बता दिया गया है और कुछ जगहों पर अभी भी गिनती चल रही है.
-
Nov 23, 2024 16:12 ISTअजित पवार ने उठाए सवाल
अजित पवार बोले की ऐसा जनादेश मिला है कि हम जमीन पर काम करेंगे. हम सभी अनुभवी हैं. हमें केंद्र सरकार का समर्थन भी मिला है. विपक्ष अब कहता है कि बैलेट पेपर से चुनाव हों. लोकसभा के दौरान EVM ठीक था, मगर अब यह ठीक नहीं है. हमने झारखंड चुनाव में जीत हासिल नहीं की. फिर भी हमें दोष देते हैं. महाराष्ट्र के सभी छह क्षेत्रों ने हमें बड़ा जनादेश प्राप्त हुआ है.
-
Nov 23, 2024 14:43 ISTहमने आरोप लगाने वालों को काम से जवाब दिया: शिंदे
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में हमें बहुमत मिला है. हमें अपने कामों का फल मिला. लोगों ने हम पर विश्वास जताया है. मैं सभी का शुक्रगुजार हूं. हमने आरोप लगाने वालों को काम से जवाब दिया है. आरोप लगाने वालों को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. इन लोगों ने ढाई सालों तक मात्र आरोप लगाए हैं. मगर जनता को आरोप नहीं बल्कि काम पसंद आता है. हमारा मतदान प्रतिशत भी बढ़ गया है. हमारी योजना लाडकी बहिन लोगों को खूब पसंद आई. केंद्र के सहयोग से हमने राज्य में कई कल्याणाकरी योजनाओं को आरंभ किया. ये जनता को पसंद आई.
-
Nov 23, 2024 14:33 ISTवाशिम में लगे फडणवीस के पोस्टर्स, CM बनाने की मांग
महाराष्ट्र में महायुति की आंधी में महाविकास अघाड़ी उड़ चुकी है. देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथवेस्ट सीट से आगे हैं. वह इस सीट से 24,593 वोटों से आगे बताए जा रहे हैं. इस दौरान वाशिम में फडणवीस के पोस्टरों को देखा जा सकता है. इनमें सूबे का अगला सीएम बनाने की बात हो रही है.
#WATCH | Posters depicting BJP's Devendra Fadnavis as the Chief Minister of Maharashtra seen in Washim city.
— ANI (@ANI) November 23, 2024
As per official EC trends, Fadnavis is leading on Nagpur South West seat by a margin of 24,593 votes over Congress' Prafulla Vinodrao Gudadhe. Mahayuti is all set to form… pic.twitter.com/MleKjJFINg -
Nov 23, 2024 13:33 ISTएक हैं तो 'सेफ' हैं: फडणवीस
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति की प्रचंड जीत के बीच भाजपा देवेंद्र फडणवीस ने पोस्ट करके कहा कि एक है तो 'सेफ' हैं, मोदी है तो मुमकिन हैं.
-
Nov 23, 2024 12:49 ISTमहायुति राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार: शिंदे
जैसा कि महायुति राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है. महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे कहते हैं, "मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। यह एक शानदार जीत है। मैंने पहले ही कहा था कि महायुति को प्रचंड जीत मिलेगी। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं."
-
Nov 23, 2024 12:45 ISTअमित शाह ने महायुति को जीत की दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजीत पवार और देवेंद्र फड़नवीस से बात की और उन्हें बधाई दी.
Union Home Minister Amit Shah spoke to CM Eknath Shinde and Deputy CMs Ajit Pawar and Devendra Fadnavis, and congratulated them. #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/R0EUt6SGbq
— ANI (@ANI) November 23, 2024 -
Nov 23, 2024 12:32 ISTMaharashtra Assembly Election Result 2024: नतीजे आने दीजिए: शिंदे
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का कहना है, अंतिम नतीजे आने दीजिए.. फिर, जैसे हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, उसी तरह तीनों पार्टियां एक साथ बैठेंगी और फैसला लेंगी कि सीएम कौन होगा।
-
Nov 23, 2024 12:28 ISTMaharashtra Chunav Results: रुझानों में शिंदे को फिर CM बनाने की मांग
Maharashtra Chunav Results: महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को बंपर बढ़त के बीच शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने एकनाथ शिंदे को दोबारा महाराष्ट्र का सीएम बनाने की मांग की है. म्हस्के के अनुसार, 'महाराष्ट्र के परिणाम महायुति के लिए लैंडस्लाइड विक्ट्री की तरह हैं। ऐसे में एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनना चाहिए। शिवसेना कार्यकर्ता होने के नाते वे चाहते हैं कि एक बार दोबारा शिंदे महाराष्ट्र की कमान संभालें। संजय राउत के बयान पर पलटवार करते हुए म्हस्के ने कहा कि राउत के पास कहने को कुछ भी नहीं है। वो गिरे तो भी उनकी टांग ऊपर है.
-
Nov 23, 2024 12:17 ISTMaharashtra Assembly Election Result 2024: जश्न की तैयारी, BJP हेडक्वार्टर पहुंची मिठाइयां
महाराष्ट्र में महायुति के प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. मुंबई बीजेपी हेडक्वार्टर में मिठाइयां पहुंच चुकी हैं. रुझानों में NDA 220 सीटों पर आगे है. वहीं INDIA ब्लॉक 55 सीटों पर आगे है.
#WATCH | महाराष्ट्र में महायुति के 145 के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर मुंबई भाजपा कार्यालय में मिठाइयां लाई गई हैं। pic.twitter.com/1Jv3oVpifz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024 -
Nov 23, 2024 11:02 ISTJharkhand Election Result 2024 Live Updates: रांची में कांग्रेस की अहम बैठक हो रही
Jharkhand Election Result 2024 Live Updates: झारखंड में JMM गठबंधन को बहुमत मिल चुका है. रांची में कांग्रेस की अहम बैठक जारी है. जेएमएम गठबंधन 47 सीटों पर आगे बताई जा रही है. वहीं भाजपा गठबंधन 31 सीटों पर आगे है.
-
Nov 23, 2024 10:53 ISTMaharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में BJP ने अपने दम पर 115 सीटों पर बनाई बढ़त
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र के चुनावी रुझानों में महायुति की आंधी जारी है. महायुति 209 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. भाजपा अपने दम पर 115 सीटों पर आगे है. वहीं शिंदे की शिवसेना 58 सीटों पर आगे चल रही है.
-
Nov 23, 2024 10:14 ISTJharkhand Election Result 2024 Live Updates: झारखंड में तेजी से बदलते रुझान
Jharkhand Election Result 2024 Live Updates: झारखंड में रुझान लगातार बदलते दिखाई दे रहे हैं. कभी इंडिया ब्लॉक तो कभी एनडीए आगे दिख रहा है. दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. ताजा रुझानों में देखा जाए तो एनडीए जहां 35 सीटों पर आगे है, वहीं इंडिया ब्लॉक 43 सीटों पर आगे है.
-
Nov 23, 2024 10:09 ISTMaharashtra Assembly Election Result 2024: राज ठाकरे के बेटे अमित पीछे चल रहे
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से सपा नेता अबू आजमी आगे हैं. इस सीट से एनसीपी के नवाब मलिक पीछे हैं. वहीं, माहिम से शिव सेना (यूबीटी) के महेश सावंत आगे हैं. राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पीछे चल रहे हैं.
-
Nov 23, 2024 09:44 ISTMaharashtra Jharkhand Results: दोनों राज्यों के रुझानों में एनडीए को मिला बहुमत
Maharashtra Jharkhand Results: झारखंड के ताजा रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. 81 सीटों में से 43 में भाजपा के साथ एनडीए आगे चल रहा है. वहीं महाराष्ट्र में भी महायुति ने रुझानों में बहुमत हासिल कर चुकी है. राज्य की 288 सीटों में से महायुति 150 और महाविकास अघाडी 96 सीटों पर आगे देखने को मिल रही है.
-
Nov 23, 2024 09:28 ISTJharkhand Election Result 2024 Live Updates: भाजपा गठबंधन 38 सीटों पर आगे
Jharkhand Election Result 2024 Live Updates: झारखंड की 81 सीटों में से 71 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. इसमें भाजपा गठबंधन 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन 32 सीटों पर आगे है. वहीं, एक सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है.
-
Nov 23, 2024 09:20 ISTJharkhand Election Result 2024 Live Updates: जानें कौन कहां से आगे
Jharkhand Election Result 2024 Live Updates: बरहेट विधानसभा सीट से सीएम हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं. हजारीबाग सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद आगे. सरायकेला से पूर्व सीएम चंपई सोरेन आगे.
-
Nov 23, 2024 09:13 ISTMaharashtra Assembly Elections Result 2024 Live: महाराष्ट्र में 100 सीटों के पार महायुति, MVA भी कई सीटों पर आगे
Maharashtra Assembly Elections Result 2024 Live: महाराष्ट्र के रुझानों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने राज्य में 145 सीटों बढ़त बनाए हुए है। वहीं, कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 110 सीटों पर आगे है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक यहां महायुति ने एकतरफा बढ़त बनाई हुई थी। अब एमवीए भी सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
-
Nov 23, 2024 08:59 ISTJharkhand Election Result 2024 Live Updates: झारखंड में कांटे की टक्कर, तेजी से बदल रहे समीकरण
Jharkhand Election Result 2024 Live Updates: झारखंड में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. 81 में से 62 सीटों रुझान सामने आ चुके हैं. इसमें भाजपा गठबंधन 34 सीटों पर आगे हैं. वहीं कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन 27 सीटेों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं एक सीट अन्य को जीत मिलती दिखाई दे रही है.
-
Nov 23, 2024 08:46 ISTMaharashtra Assembly Elections Result 2024 Live: महाराष्ट्र में महायुति आगे, 40 सीटों बनाई बढ़त
Maharashtra Assembly Elections Result 2024 Live: महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना वाला महायुति गठबंधन अपनी बढ़त बनाए हुए है. 40 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन की बात की जाए तो फिलहाल एमवीए (MVA) गठबंधन की 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अब तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें महायुति, महा विकास अघाड़ी के मुकाबले काफी आगे है.
-
Nov 23, 2024 08:38 ISTAssembly Election live: पोस्टल बैलट की गिनती खत्म, EVM की काउंटिंग शुरू
Assembly Election live: पोस्टल बैलट के बाद EVM की गिनती आरंभ हो चुकी है. झारखंड में एनडीए और कांग्रेस-JMM गठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
-
Nov 23, 2024 08:36 ISTJharkhand Election Result 2024 Live Updates: भाजपा गठबंधन 22 सीटों पर आगे
Jharkhand Election Result 2024 Live Updates: झारखंड में 43 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. इसमें भाजपा गठबंधन 22 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
-
Nov 23, 2024 08:27 ISTJharkhand Election Result 2024 Live Updates: सीएम चेहरे पर पार्टी लेगी निर्णय: चंपई
Jharkhand Election Result 2024 Live Updates: झारखंड में सीएम चेहरे पर सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सीएम चंपई सोरेन का कहना है, "बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. इसका फैसला पार्टी करेगी और फिर विधायकों के बीच चर्चा होगी."
#WATCH | #JharkhandElection2024 | Seraikela Kharsawan: On CM face in Jharkhand, BJP candidate from Saraikela assembly constituency & former CM, Champai Soren says, "BJP is the largest party in the country. It will be decided by the party and then there will be a discussion… pic.twitter.com/NaS6rOk9V4
— ANI (@ANI) November 23, 2024 -
Nov 23, 2024 08:25 ISTJharkhand Election Result 2024 Live Updates: वोटिंग केंद्रों पास इंटरनेट सेवा हो सस्पेंड: JMM
Jharkhand Election Result 2024 Live Updates: झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम कुछ ही देर में सामने आ जाएंगे. राज्य में मुख्य मुकाबला हेमंत सोरेन की JMM के नेतृत्व वाले महागठबंधन और भाजपा की अगुवाई वाले NDA के बीच है. इस बीच हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शुक्रवार की रात निर्वाचन आयोग को खत लिखकर वोटिंग केंद्रों पास इंटरनेट सेवा को सस्पेंड करने की डिमांड रखी है.
-
Nov 23, 2024 08:22 ISTMaharashtra Assembly Elections Result 2024 Live: महाराष्ट्र में महायुति 11 सीटों पर, 5 पर MVA आगे
Maharashtra Assembly Elections Result 2024 Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना शुरू हो चुकी है. रुझान आने आरंभ हो चुके हैं. महाराष्ट्र की बात की जाए तो अभी 11 सीटों पर भाजपा, शिवसेना गठबंधन का महायुति गठबंधन आगे चल रही है. वहीं, 5 सीटों पर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना (यूबीटी) का महा विकास अघाड़ी गठबंधन बढ़त बनाए हुए है.
-
Nov 23, 2024 08:01 ISTMaharashtra Assembly Elections Result 2024 Live: शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी मंदिर पहुंची
मुंबा देवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने महाराष्ट्र चुनाव की मतगणना से पहले मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Shiv Sena candidate from Mumba Devi assembly constituency, Shaina NC offered prayers at Shree Siddhivinayak Temple in Mumbai ahead of the counting of votes for #MaharashtraElection2024
— ANI (@ANI) November 23, 2024
(Video: Shaina NC office) pic.twitter.com/k87MPiLWBJ -
Nov 23, 2024 07:57 ISTJharkhand Election Result 2024 Live Updates: सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं: डीसी
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती आरंभ होने से पहले, रांची के डीसी और जिला निर्वाचन अधिकारी वरुण रंजन का बयान सामने आया है. सभी तैयारियां हो चुकी हैं. सभी मतगणना कर्मी यहां पर पहुंच चुके हैं. सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और सुबह 8.30 बजे से शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक ईवीएम वोटों की गिनती होगी. हम गिनती की प्रक्रिया पूरी करने में सक्षम होंगे.
#WATCH | Ranchi | Ahead of the beginning of counting for votes for Jharkhand Assembly elections, DC and district electoral officer, Ranchi, Varun Ranjan says, "All preparations have been made and all counting personnel have reached here. From 8 am, postal ballots will be counted,… pic.twitter.com/u6hUK4kyS4
— ANI (@ANI) November 23, 2024 -
Nov 23, 2024 07:51 ISTMaharashtra Assembly Elections Result 2024 Live: सिद्धिविनायक गणपति मंदिर पहुंचे संजय निरुपम
दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम मुंबई के श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर पहुंचे.
#WATCH | Shiv Sena candidate from Dindoshi Assembly constituency, Sanjay Nirupam arrives at Shree Siddhivinayak Ganapati temple in Mumbai pic.twitter.com/cRfWylBIwj
— ANI (@ANI) November 23, 2024 -
Nov 23, 2024 07:37 ISTVidhan Sabha Chunav Parinam: मतगणना से पहले सपा प्रत्याशी ने रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा पत्र
वोटों की गिनती से पहले कानपुर की सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखा है. उन्होंने ईवीएम की वीडियोग्राफी कराने की मांग की है. कई जगहों पर पोस्टर भी लगाए गए हैं. इसमें कहा गया है कि हमें सावधान रहना है. इसमें धांधली हो सकती है. हमें लड़ना नहीं पर हटाना भी नहीं है. सोलंकी की मांग है कि हर राउंड की गिनती पूरी होने पर उसको घोषित किया जाए.
-
Nov 23, 2024 07:32 ISTMaharashtra Assembly Elections Result 2024: महाराष्ट्र में इंडिया ब्लॉक की होगी जीत: गहलोत
महाराष्ट्र चुनाव में वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक, अशोक गहलोत का कहना है कि अभी एग्जिट पोल हमारे खिलाफ है. वहीं हरियाणा चुनाव के दौरान ये हमारे पक्ष में था. मगर जब परिणाम आएगा तो आपको स्थिति का पता चल जाएगा. हमें इस बात का पूरा भरोसा है कि जनता ने INDIA अलायंस पर विश्वास जताया है. हमें आशीर्वाद दिया है...हमें पूरा भरोसा है और हमारे कार्यकर्ता उत्साहित हैं. INDIA अलायंस ने मिलकर चुनाव लड़ा है. माहौल हमारे पक्ष में होगा. हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार सत्ता में आएगी...हमें उम्मीद है कि मतगणना सुचारू रूप से होगी."
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Ahead of the counting of votes for #MaharashtraElection2024, senior Congress leader & party's observer for Maharahstra, Ashok Gehlot says, "If Exit Polls are against us right now, they were in our favour during Haryana polls. But you will get to know… pic.twitter.com/wZZiut3BHL
— ANI (@ANI) November 23, 2024