Advertisment

यूपी में BJP शासन काल में लोकतंत्र नीचे तक पनपा : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने पांचों चुनावी राज्यों में भाजपा की स्थिति मजबूत बताते हुए कहा कि जिन-जिन राज्यों हमारी सरकार थी, वहां हम फिर से  सरकार बना रहे हैं.

author-image
Pradeep Singh
New Update
Amit Shah

अमित शाह, गृह मंत्री( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

Advertisment

नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. गृह मंत्री अमित शाह ने पांचों चुनावी राज्यों में भाजपा की स्थिति मजबूत बताते हुए कहा कि जिन-जिन राज्यों हमारी सरकार थी, वहां हम फिर से  सरकार बना रहे हैं. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि इन पांचों राज्यों में नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता आजाद भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से कहीं अधिक ऊपर दिखाई पड़ी और इसका सीधा फायदा भाजपा को इस चुनाव में हो रहा है.

उत्तर प्रदेश की बात करते हुए शाह ने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के कारण उत्तर प्रदेश में पहली बार लोकतंत्र नीचे तक पनपता  दिखाई दे रहा है. जातिवाद, परिवारवार, तुष्टिकरण, इन तीनों नासूरों से मुक्त करके आज हम उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र को पहली बार पनपते हुए देख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी जी स्वयं उत्तर प्रदेश से सांसद हैं. जब काशी में मोदी जी का रोड शो हुआ, तब जनता अपने लिए काम करने वाले अपने प्रिय नेता का किस प्रकार स्वागत करती है. इसका लोकतंत्र में एक ऐतिहासिक उदाहरण हमनें उत्तर प्रदेश के प्रचार में देखा है.

अमित शाह ने कहा कि लगभग साढ़े 7 साल से देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने देश के लोगों को इस बात का एहसास दिलाया है कि कोई चुनी हुई सरकार उनके जीवन स्तर को उठाना चाहती है.

उन्होंने कहा, "बूथ स्तर से लेकर प्रधानमंत्री जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष तक सभी कार्यकर्ता एक ही लय और गति के साथ एक ही दिशा में अलग अलग माध्यम से जनसंपर्क करते हैं. आजाद भारत के इतिहास में इस चुनाव में एक थोड़े नए और विचित्र प्रकार का प्रचार अभियान रहा."

चुनावी राज्य उत्तराखंड की बात करते हुए शाह ने कहा कि उत्तराखंड में एक भी भ्रष्टाचार के आरोप के बगैर पूरे पांच साल भाजपा की सरकार चली है. वन रैंक-वन पेंशन की उपलब्धि उत्तराखंड के रिटायर्ड सैनिकों के घर-घर तक पहुंची है.

उन्होंने कहा कि मणिपुर में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. राज्य नाकाबंदी, बंद, हिंसा, नशीली दवाओं से जैविक खेती, चिकित्सा संस्थानों और बहुत कुछ में बदल गया है.  पीएम मोदी और मणिपुर के हमारे सीएम ने पहाड़ियों और घाटियों के बीच के मतभेदों को खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत की है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा ने कहा कि जहां तक पंजाब का सवाल है. वहां पहली बार हम 65 सीटों से ज्यादा पर लड़ रहे हैं. हमें वहां पर बहुत ही सकारात्मक जन समर्थन मिला है.और उम्मीदों से ज्यादा अच्छा नतीजा हम वहां लाएंगे. जिस प्रकार से प्रधानमंत्री जी ने गरीब, पीड़ित, वंचित, शोषित का सशक्तिकरण किया है, उसका सकारात्मक असर हमें चुनाव में देखने को मिला है. केंद्र सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति सकारात्मक रवैया जनता का देखने को मिला.

उन्होंने कहा कि इन 4 राज्यों में, एक और प्रमुख फोकस विकास पर था-शैक्षणिक संस्थान, कनेक्टिविटी, राजमार्ग, हवाई अड्डे और बहुत कुछ. यूपी में 5 एयरपोर्ट बने हैं, 10 यूनिवर्सिटी, 78 डिग्री कॉलेज, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 59 मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: BJP सांसद रीता बहुगुणा के बेटे ने सपा का थामा दामन

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर- जिन राज्यों में हम सरकार में थे, उन राज्यों में भाजपा मजबूत बहुमत के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. हमारा फोकस क्षेत्र मुख्य रूप से महिलाओं, युवाओं, गरीबों और जरूरतमंदों और अन्य क्षेत्रों में किसानों का सशक्तिकरण था.

5 राज्यों में पहले चरण का चुनाव COVID की तीसरी लहर के दौरान शुरू हुआ. 8 जनवरी-22 फरवरी से, हमें कई COVID प्रोटोकॉल के तहत प्रचार करना था. हम सभी COVID प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए पांच राज्यों के लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं.

up-assembly-election-2022 BJP National President cm yogi aditya nath BJP headquarters in New Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment