Results Loksabha Elections 2019 Live Update. हिसार (Hisar) प्रमुख राजनीतिक परिवारों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है. बीजेपी (BJP) के बिजेंद्र सिंह का मुकाबला इनेलो के दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) से है. दुष्यंत उप प्रधानमंत्री रहे देवी लाल (Devi lal) के प्रपौत्र हैं, तो बिजेंद्र सिंह का संबंध सर छोटू राम के परिवार से है. वह दिल्ली में इस्पात मंत्री रहे बीरेंद्र सिंह के सुपुत्र हैं. तीसरा परिवार पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल का है, जिनका प्रपौत्र भाव्या बिश्नोई मामले को त्रिकोणीय लड़ाई (Triangular Fight) बता रहे हैं. दुष्यंत और भाव्या उम्र के लिहाज से बिजेंद्र सिंह से काफी छोटे हैं. ऐसे में युवाओं को आकर्षित करने में सफल रहे हैं. भाव्या के पिता कुलदीप बिश्नोई पिछला लोकसभा चुनाव हार चुके हैं. हालांकि चौटाला परिवार में फूट के बाद उनके लिए लड़ाई (Lok Sabha Election results 2019) थोड़ी कठिन मानी जा रही है.
इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान (Election Results 2019) मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ.
Source : Nihar Ranjan Saxena