Advertisment

Rohtak Loksabha Elections : लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, चौथी बार जीत पाएंगे दीपेंद्र हूड्डा!

इस बार के लोकसभा चुनाव में क्‍या दूसरी बार कमल खिलेगा. इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Rohtak Loksabha Elections : लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, चौथी बार जीत पाएंगे दीपेंद्र हूड्डा!

चौथी बार जीत का परचम फहरा पाएंगे दीपेंद्र सिंह हुड्डा

Advertisment

Results Loksabha Elections 2019 Live Update. जाति की गणित (Caste Politics) से बुने गए राजनीतिक ताने-बाने को 2004 से साधते आ रहे हैं कांग्रेस (Congress) के दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda). जाट (Jat) मतदाताओं के प्रभुत्व वाली इस सीट पर हुड्डा अन्य 36 बिरादरियों में भी सर्वमान्य नेता बतौर माने जाते हैं. यह अलग बात है कि 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election results 2019) में चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल होने वाले ब्राह्मण अरविंद शर्मा (Arvind Sharma) को उनके खिलाफ टिकट दिया गया है. दावा है कि अरविंद को 35 बिरादरियों का समर्थन प्राप्त है. यह अलग बात है कि जाट आंदोलन (Jat Agitation) के बाद जाति की राजनीति और चरम पर पहुंच चुकी है. ऐसे में जीतेगा वही जिसने संतुलन थामा होगा. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने राज्य की मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार को अस्थिर करने के लिए ही जाट आंदोलन को हवा दी. खैर, फिलहाल जातिगत गणित दीपेंद्र सिंह हुड़्डा के पक्ष में है. अरविंद शर्मा उन्हें कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की हवा का फायदा पहुंच सकता है.

इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान (Election Results 2019) मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ.

Source : Nihar Ranjan Saxena

Election Results election results 2019 Loksabha Elections Results 2019 chunav results 2019 Rohtak Deepender Singh Hooda Arvind Sharma chunav results Rohtak Deepender Singh Hooda Arvind Sharma लोकसभा चुनाव 2019 जनर
Advertisment
Advertisment
Advertisment