Advertisment

Lok Sabha Election 2019 : पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ीं और संसद पहुंचने वाली मीनाक्षी लेखी के बारे में जानें

2014 के लोकसभा चुनाव में मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आशीष खेतान को पटखनी दी थी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ीं और संसद पहुंचने वाली मीनाक्षी लेखी के बारे में जानें

नई दिल्ली सांसद मीनाक्षी लेखी (फाइल फोटो)

मीनाक्षी लेखी वर्तमान में नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आशीष खेतान को पटखनी दी थी. इस लोकसभा सीट से कांग्रेस के अजय माकन भी सांसद रह चुके हैं. मीनाक्षी लेखी भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और सुप्रीम कोर्ट की वकील भी हैं. मीनाक्षी लेखी बीजेपी के बहुमुखी चेहरे हैं. उन्होंने कांग्रेस के लगातार दो बार सांसद रहे अजय मकान का पत्ता साफ कर दिया. 

Advertisment

मीनाक्षी लेखा का राजनीतिक जीवन परिचय

नई दिल्ली लोकसभा सीट का निर्माण 1951 में हुआ. यह सीट बीजेपी की सुरक्षित सीटों में से एक है. इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज नेता चुनाव जीत चुके हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के अजय माकन को हरा दिया. वर्तमान में वे यहां से सांसद हैं. 1952 में सबसे पहले लोकसभा चुनाव हुआ था. जिसमें किसान मजदूर प्रजा पार्टी के सुचेता कृपलानी ने बाजी मारी. 1957 में वे कांग्रेस में शामिल हो गई और यह सीट उनके ही नाम रही. 1961 के चुनाव में भारतीय जनसंघ के बलराज मधोक ने जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं मीनाक्षी लेखी की संसदीय क्षेत्र नई दिल्ली के बारे में

Advertisment

1962 में कांग्रेस के मेहर चंद खन्ना सांसद बने. 1967 में भाजपा के मनोहर लाल सोंधी ने कमल खिलाया. 1971 में कांग्रेस के कृष्ण चंद्र पंत ने जीत हासिल की. 1977 में जनता पार्टी के अटल बिहारी वाजपेयी सांसद निर्वाचित हुए. 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ. इसी साल बीजेपी से अटल बिहारी वाजपेयी ने फिर से चुनाव जीते. 1984 में कांग्रेस के कृष्ण पंत ने बाजी मारी. 1989 में भाजपा के लाल कृष्ण आडवाणी ने कमल खिलाया. 1991 में भी यह सीट उनके ही नाम रही. 1992 में कांग्रेस से फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना सांसद बने. 1996 से लेकर 2004 तक लगातार तीन बार भाजपा के जगमोहन ने जीत दर्ज की. 2004 से लेकर 2014 तक लगातार दो बार अजय मकान सांसद निर्वाचित हुए.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद और फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी के बारे में एक नजर

मीनाक्षी लेखी का जीवन परिचय

Advertisment

मीनाक्षी लेखी का जन्म 30 अप्रैल 1967 को हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बॉटनी में बीएससी किया है. इसके बाद उन्होंने एलएलबी किया. उन्होंने 1990 में दिल्ली बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाया. उनके ससुर सुप्रीम कोर्ट में वकील थे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वकील अमान लेखी से 11 अप्रैल 1992 को शादी कर ली. दोनों ने लव मैरिज कर ली. उनके दांपत्य जीवन में तीन बच्चे हैं.

Source : News Nation Bureau

ashish khetan Meenakshi Lekhi lok sabha election 2019 lok sabha election 2019 date Ajay Makan lok sabha election 2019 schedule Lok Sabha Election 2019 Delhi
Advertisment
Advertisment