बिहार में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 23 मई (bihar lok sabha chunav results 2019) आ गया. बीजेपी इस बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. बिहार के बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने जीत दर्ज की है. गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार को 4 लाख 20 हजार वोट से हराया है. बिहार में इस बार जो सीट सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो बेगूसराय (Begusrai) रहा, जहां त्रिकोणीय मुकाबला था. यहां पर बीजेपी के गिरिराज सिंह (Giriraj singh), सीपीएम के कन्हैया कुमार (Kanhaiya kumar) और आरजेडी के तनवीर हसन (Tanveer hasan) आमने- सामने थे.
2004 में संसदीय क्षेत्र के रूप में बेगूसराय वजूद में आया. यहां से पहली बार जेडीयू के डॉ. मोनाजिर हसन सांसद बने. 2014 की मोदी लहर में बीजेपी के डॉ. भोला सिंह सांसद चुने गए. उन्हें 428227 वोट मिले. उन्होंने मो तनवीर हसन को 58335 वोटों से हराया. 2014 में कुल 60.61 प्रतिशत वोट पड़े थे. बेगूसराय में चौथे चरण में मतदान हुआ था. इस बार 64.85 फीसदी मतदान हुआ. पिछली बार से इस बार चार प्रतिशत मतदान ज्यादा हुआ है.
Source : News Nation Bureau