बिहार के सारण लोकसभा सीट (Saran lok sabha Seat) पर इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy ), आरजेडी के चंद्रिका राय(Chandrika Rai) के बीच थी. भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी ने सारण लोकसभा सीट पर 138429 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
हालांकि यहां पर बीएसपी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे. शिवजी राम(Shivjee Ram) बीएसपी की तरफ से मैदान में हैं. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सारण संसदीय क्षेत्र हमेशा से हाईप्रोफाइल रहा है.
साल 2014 में सारण लोकसभा क्षेत्र से राजीव प्रताप रूडी का निर्वाचन हुआ. उन्हें 355120 वोट मिले, जबकि आरजेडी प्रत्याशी राबड़ी देवी को 40948 वोट. 2014 में कुल 56.12 प्रतिशत वोट पड़े. इस बार 58 प्रतिशत वोट पड़े. यानी पिछली बार से 2 प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई.
Source : News Nation Bureau