Dhanbad:बीजेपी के पशुपत‍ि नाथ ने कीर्ति आजाद को भारी मतों से हराया

धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के पशुपति नाथ सिंह ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले कीर्ति आजाद को 486194 लाख वोटों के भारी अंतर से हराया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Dhanbad:बीजेपी के पशुपत‍ि नाथ ने कीर्ति आजाद को भारी मतों से हराया

Dhanbad:BJP के पशुपति नाथ सिंह और कांग्रेस के कीर्ति आजाद के बीच टक्कर

Advertisment

झारखंड के धनबाद लोकसभा सीट (Dhanbad lok sabha seat) पर इस बार मुकाबला बीजेपी के पशुपति नाथ सिंह (pashupati nath singh) और कांग्रेस के कीर्ति आजाद (Kriti azad) के बीच था. धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के पशुपति नाथ सिंह ने शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले कीर्ति आजाद को 486194 लाख वोटों के भारी अंतर से हराया. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पशुपति नाथ सिंह को 827234 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के कीर्ति आजाद को 341040 वोटों से संतोष करना पड़ा. यहां चुनाव 12 मई (छठे चरण) में हुआ. धनबाद में 61.90 प्रतिशत मतदान हुआ.

साल 2014 की बात करें तो बीजेपी के उम्मीदवार पशुपति नाथ सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार दुबे (Ajay kumar dube) को मात दी थी. पशुपति सिंह को 543,491 और अजय कुमार दुबे को 250,537 वोट मिले थे.

 

Source : News Nation Bureau

lok sabha election 2019 Jharkhand Assembly Election Results 2019 jharkhand lok sabha chunav results 2019 jharkhand general pashupati nath singh kriti azad
Advertisment
Advertisment
Advertisment