Puri Lok Sabha Election Result 2019 : BJD के पिनाकी मिश्रा ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को दी शिकस्त

कांग्रेस के प‍िनाकी म‍िश्रा बीजेपी के संब‍ित पात्रा से हुए नजदीकी मुकाबले में 11 हजार 714 वोटों से जीत गए

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Puri Lok Sabha Election Result 2019 : BJD के पिनाकी मिश्रा ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को दी शिकस्त

Puri lok sabha seat 2019

Advertisment

Lok Sabha Chunav Puri Result 2019 भगवान जगन्नाथ की भूमि पुरी लोकसभा सीट इस वजह से वीआईपी हो गई, क्योंकि यहां से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा चुनाव मैदान में उतरे थे. ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर 23 मई को मतगणना हुई. पुरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प‍िनाकी म‍िश्रा बीजेपी के संब‍ित पात्रा से हुए नजदीकी मुकाबले में 11 हजार 714 वोटों से जीत गए. ओडिशा के पुरी लोकसभी सीट पर बीजेपी (BJP) के संबित पात्रा, कांग्रेस (Congress) के सत्या प्रकाश नायक और बीजेडी (BJD) के पिनाकी मिश्रा के बीच चुनावी संघर्ष था. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी के पिनाकी मिश्रा को 5 लाख 23 हजार 161 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस को सुचित्रा मोहंती को 2 लाख 89 हजार 800 वोट मिले. 2 लाख 15 हजार 763 वोट लाकर बीजेपी के अशोक साहू इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे थे.

पुरी में पहली बार चुनाव 1952 में हुए. इस सीट पर कांग्रेस और बीजू जनता दल का प्रभुत्व रहा है. मौजूदा सांसद पिनाकी मिश्रा पहली बार 1996 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. लेकिन 1998 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजू जनता दल के ब्रज किशोर त्रिपाठी जीते. ब्रज किशोर त्रिपाठी बीजू जनता दल के टिकट पर 2004 तक लगातार चुनाव जीतते रहे.

2009 में भी इस सीट पर बीजू जनता दल ही चुनाव जीती, लेकिन इस बार पार्टी ने टिकट कांग्रेस में रहे पिनाकी मिश्रा को दिया था. 2009 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेडी के टिकट पर पिनाकी मिश्रा जीते. 2014 में देश भर में मोदी की हवा होने के बावजूद इस सीट पर बीजेडी और पिनाकी मिश्रा ने अपना दबदबा कायम रखा. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी कभी नहीं जीती है.

ओडिशा के पुरी सीट पर किसकी होगी जीत पढ़ते रहिए हर अपडेट यहां...Live Updates-

Source : News Nation Bureau

sambit patra Puri odisha lok sabha chunav results 2019 odisha assembly election results 2019 Puri constituency Puri lok sabha seat 2019 Pinaki Misra Odisha lok sabha result 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment