Lok Sabha Chunav Raiganj Result 2019 पश्चिम बंगाल की रायगंज लोकसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को वोट डाले गए. रायगंज लोकसभा सीट पर कुल 79.61 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार देबाश्री चौधरी ने जीत हासिल की है, उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार कन्हैया लाल अग्रवाल को 60574 वोटों से हराया है. पश्चिम बंगाल के रायगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी (BJP) के एसएस देबोश्री चौधरी, कांग्रेस (Congress) की दीपा मुंशी और माकपा के मोहम्मद सलीम के बीच महामुकाबला था. कांग्रेस के उम्मीदवार 1952 से अब तक यहां 13 बार चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी के दिग्गज नेता प्रियरंजन दासमुंशी यहां से दो बार 1999 और 2004 में सांसद रह चुके हैं. उनकी पत्नी दीपा दासमुंशी भी यहां से एक बार सांसद रही हैं.
उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज से चार बार माकपा के भी सांसद चुने गए हैं. मौजूदा समय में यहां से माकपा के सांसद हैं. माकपा के नेता मोहम्मद सलीम को 2014 में सिर्फ 1,634 मतों से जीत हासिल हुई थी. वह इस बार भी मैदान में हैं और उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है.
2014 के लोकसभा चुनाव में माकपा के उम्मीदवार को 3,17,515 मत, कांग्रेस को 3,15,881, तृणमूल कांग्रेस को 2,03,131 और बीजेपी को 1,92,698 मत मिले थे. कांग्रेस नेताओं ने बाद में कहा था कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच मुकाबले की वजह से माकपा के उम्मीदवार को लाभ पहुंचा था.
बीजेपी ने 2014 से 2019 के बीच वाम मोर्चा और कांग्रेस के वोट को काटने का काम किया है और इसका पता 2018 के पंचायत चुनाव के परिणामों से चलता है. तृणमूल कांग्रेस ने यहां से कन्हैयालाल अग्रवाल को टिकट दिया है. वह पहले इस्लामपुर से कांग्रेस के विधायक थे.
पश्चिम बंगाल के रायगंज सीट पर इस बार कौन पड़ेगा किस पर पढ़ते रहिए हर अपडेट यहां...Live Updates-
Source : News Nation Bureau