Ranchi Lok Sabha Election Result 2019: बीजेपी के संजय सेठ ने कांग्रेस के सुबोध कांत को मात दी है. झारखंड की रांची लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के संजय सेठ ने जबर्दस्त जीत हासिल की है. उन्होंने करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी सुबोध कांत सहाय को 283026 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. रांची लोकसभा सीट पर बीजेपी (BJP) के संजय सेठ और कांग्रेस (Congress) के सुबोधकांत कांत सहाय के बीच कड़ा मुकाबला था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राम टहल चौधरी ने करीब 2 लाख मतों से कांग्रेस के सुबोध कांत सहाय को हराया था. राम टहल चौधरी को 4.48 लाख और सुबोध कांत सहाय को 2.49 लाख वोट मिले थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में रांची लोकसभा सीट पर 63.32 फीसदी वोटिंग हुई थी. फिलहाल रांची से बीजेपी के राम टहल चौधरी सांसद हैं.
बीजेपी-कांग्रेस की बीच रहा मुकाबला
रांची लोकसभी सीट के इतिहास की बात करें तो यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबला देखने को मिलता आया है. साल 1951 में इस सीट पर कांग्रेस के अब्दुल इब्राहिम जीते थे, जबकि 1957 का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी मीनू मसानी ने जीता था. इसके बाद पीके घोष लगातार तीन बार (1962, 1967 और 1971) लोकसभा चुनाव जीते थे. साल 1977 में बीएलडी के रविंद्र वर्मा और 1980 व 1984 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के शिव प्रसाद साहू ने जीत हासिल की थी.
साल 1989 में जनता दल के टिकट पर सुबोध कांत सहाय ने जीत हासिल की थी. इसके बाद बीजेपी के टिकट पर राम टहल चौधरी लगातार चार बार (1991, 1996, 1998 और 1999) का चुनाव जीते थे. कांग्रेस के टिकट पर सुबोध कांत सहाय साल 2004 और 2009 का चुनाव जीते थे. इसके बाद साल 2014 में बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर राम टहल चौधरी जीतने में कामयाब हुए.
इस बार झारखंड के रांची में जनता ने किस पर जताया भरोसा, कौन मारेगा बाजी? पढ़ते रहिए Live Updates-
Source : News Nation Bureau