Chandigarh lok sabha election result: BJP उम्मीदवार किरण खेर ने कांग्रेस के पवन बंसल को हराया

वर्तमान में यहां किरण खेर सांसद हैं. किरण खेर से पहले यहां से पवन कुमार बंसल कांग्रेस से 4 बार सांसद रह चुके हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Chandigarh lok sabha election result: BJP उम्मीदवार किरण खेर ने कांग्रेस के पवन बंसल को हराया

चंडीगढ़ से जीतीं बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर

Advertisment

चंडीगढ़ में बीजेपी की उम्मीदवार किरण खेर ने कांग्रेस के पवन बंसल को हरा अपनी जीत दर्ज कराई है. वर्तमान में यहां किरण खेर सांसद हैं. किरण खेर से पहले यहां से पवन कुमार बंसल कांग्रेस से 4 बार सांसद रह चुके हैं. चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर 1967 में भारतीय जनसंघ के चांद गोयल, 1971 में कांग्रेस के अमरनाथ विद्यालंकार, 1977 में पूर्व उपराष्ट्रपति जनता पार्टी के कृष्णकांत, 1980 और 1984 में कांग्रेस के जगन्नाथ कौशल, 1989 में जनता दल के हरमोहन धवन, 1991 में कांग्रेस के पवन कुमार बंसल, 1996 और 1998 में BJP के सत्यपाल जैन, 1999, 2004 और 2009 में कांग्रेस के पवन कुमार बंसल ने जीत हासिल की थी. जिसके बाद 2014 में बीजेपी की किरण खेर ने इस सीट पर जीत हासिल की थी और अब एक बार फिर यानी कि 2019 में किरण खेर ने जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : सेना को मिली बड़ी सफलता मारा गया आतंकी कमांडर जाकिर मूसा

सन 1966 में स्थापित केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ दो पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा की राजधानी भी है. चंडीगढ़ एक लोकसभा संसदीय क्षेत्र है. चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता पांच लाख से अधिक हैं. इस केंद्र शासित प्रदेश में राज्य स्तरीय विधानसभा चुनाव नहीं होते हैं. चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान हुआ था.

चंडीगढ़ की बात की जाए तो साल 2011 की देश की जनगणना के अनुसार, देश के पहले नियोजित शहर चंडीगढ़ की आबादी 10, 55,450 थी. चडीगढ़ की अपनी वास्तुकला और शहरी डिजाइन के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है. चंडीगढ़ में प्रति वर्ग किलोमीटर 7,900 व्यक्तियों का जनसंख्या घनत्व है. शहर में पुरुषों की कुल संख्या 55 फीसदी और महिलाएं 45 फीसदी हैं. चंडीगढ़ में सन 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 5, 25,437 थी.

Source : News Nation Bureau

BJP congress Lok Sabha Elections Chandigarh Lok Sabha Elections 2019 Pawan Kumar kiran kher
Advertisment
Advertisment
Advertisment