Haridwar Election Result: हरिद्वार संसदीय सीट पर बीजेपी चल रही आगे

शुरुआत में कांग्रेस के अंबरीश कुमार बीजेपी से आगे चल रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही मतगणना ने रफ्तार पकड़ी रमेश पोखरियाल निशंक की बढ़त भी बढ़ती गई.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Haridwar Election Result: हरिद्वार संसदीय सीट पर बीजेपी चल रही आगे

Haridwar Election Result

Advertisment

हरिद्वार संसदीय सीट पर बीजेपी के रमेश पोखरियाल निशंक ने करीब साढ़े सात हजार वोटों की बढ़त बना ली है. शुरुआत में कांग्रेस के अंबरीश कुमार बीजेपी से आगे चल रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही मतगणना ने रफ्तार पकड़ी रमेश पोखरियाल निशंक की बढ़त भी बढ़ती गई. शाम छह बजे तक उन्‍हें 661050 मत मिले.

कांग्रेस के अंबरीश कुमार ने जहां भगवानपुर और लक्सर विधानसभा सीट से बढ़त बनाई है, वहीं हरिद्वार ग्रामीण और हरिद्वार शहर के मतदाताओं ने रमेश पोखरियाल निशंक पर भरोसा किया. पहले राउंड की मतगणना के बाद हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी के रमेश पोखरियाल निशंक को 5205, कांग्रेस के अंबरीश कुमार को 1854, बसपा के डॉ. अंतरिक्ष सैनी को 632, रानीपुर विधानसभा सीट से भाजपा के रमेश पोखरियाल निशंक को 4694, कांग्रेस के अंबरीश कुमार को 3705, बसपा के डॉ. अंतरिक्ष सैनी को 162, हरिद्वार शहर से भाजपा को 5687, कांग्रेस को 1003 और बसपा को 42 वोट मिले.

Source : News Nation Bureau

BJP loksabha election 2019 Haridwar Election Result Haridwar seat
Advertisment
Advertisment
Advertisment