तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है. ताजा रुझान के मुताबिक, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपने प्रतिद्ंवदियों से भारी अंतर से आगे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav Results 2019 Live Updates: 3,50,000 वोटों से पीएम नरेंद्र मोदी विजयी, फिर एक बार मोदी सरकार
बता दें कि इस लोकसभा सीट पर पहले चरण में वोटिंग हुई और 44.75 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट पर कुल 33 नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जिनमें से चुनाव आयोग ने कुल 16 नामांकन पत्रों को स्वीकार किया है.
कौन-कौन उम्मीदवार
हैदराबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इस्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी मैदान में हैं. इसके अलावा तेलंगाना राष्ट्र समिति से पुस्ते श्रीकांत, भारतीय जनता पार्टी से डॉ. भगवंत राव, कांग्रेस पार्टी से मोहम्मद फिरोज खान, न्यू इंडिया पार्टी से दोरनाला जय प्रकाश और समाजवादी फॉरवर्ड ब्लॉक से के. रंगाचार्य यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक बीरामगंति वेंकट रमेश नायडू, डॉ हिंगोलिकर सुशील राज, के. नागराज, वी बाल कृष्णा, केए महेश्वर, मोहम्मद अब्दुल अजीम, मोहम्मद अहमद, एल अशोक नाथ और संजय कुमार शुक्ला बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
Source : News Nation Bureau