कर्नाटक, जिसे कर्णाटक भी कहा जाता है भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य है. इसकी राजधानी बेंगलुरू है. राज्य में 28 लोकसभा क्षेत्र और 224 विधानसभा क्षेत्र हैं. मांड्या, कर्नाटक के 28 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक हैं. गुरुवार सुबह 8 बजे वोटों की गलती शुरू हो गई. वहीं शाम 5 बजे तक निर्दलीय श्रीमती सुमलथा पहले नंबर पर रहीं. जेडीएस के निखिल कुमार स्वामी दूसरे नंबर पर तो इंडियन न्यू कांग्रेस पार्टी के गुरुलिंगैय्या तीसरे स्थान पर थे.
साल 2014 की बात करें तो जेडीएस के सी एस पुत्ताराजू ने पहले नंबर पर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर कांग्रेस की राम्या और बीजेपी के प्रो बी शिवलिंगेह तीसरे नंबर पर रहे थे.
Source : News Nation Bureau