Lok Sabha Election 2019 Results: UP की VIP लोकसभा सीट गाजियाबाद से BJP उम्मीदवार वीके सिंह आगे

बीजेपी ने एक बार फिर से वीके सिंह को मैदान में उतारा है. वो इस सीट से मौजूदा सांसद हैं जबकि सपा-बसपा गठबंधन ने उनके खिलाफ सुरेश बंसल को उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर डॉली शर्मा को मैदान में उतारा है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 Results: UP की VIP लोकसभा सीट गाजियाबाद से BJP उम्मीदवार वीके सिंह आगे

File Pic

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न हो चुके हैं गाजियाबाद लोकसभा सीट 2019 के लोकसभा चुनाव की वीआईपी सीटों में से एक सीट है. लोकसभा चुनाव 2019 के वोटों की गिनती जारी है. इस दौरान गाजियाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद वीके सिंह आगे चल रहे हैं. वो अपने निकटतम प्रतिदंवदी सपा उम्मीदवार सुरेश बंसल से 160238 वोटों से आगे चल रहे हैं.

2009 में गठित इस सीट पर पहली बार हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राजनाथ सिंह की अगुवई में जीत का परचम फहराया था. इससे पहले यह संसदीय क्षेत्र हापुड़ लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा था. 2014 के चुनाव में भी यहां पर बीजेपी के जनरल वीके सिंह ने भारी जीत दर्ज की थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक बार फिर से वीके सिंह को मैदान में उतारा है. वो इस सीट से मौजूदा सांसद हैं जबकि सपा-बसपा गठबंधन ने उनके खिलाफ सुरेश बंसल को उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर डॉली शर्मा को मैदान में उतारा है. 

गाजियाबाद सीट का इतिहास
गाजियाबाद लोकसभा सीट साल 2009 से पहले तक लोकसभा क्षेत्र हा‍पुड़ का हिस्सा रही थी साल 1957 और 1962 में कांग्रेस नेता ही यहां से जीतकर दिल्ली गए, लेकिन साल 1967 में निर्दलीय प्रत्याशी और आर्यसमाजी नेता प्रकाशवीर शास्त्री ने कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर सबको हैरत में डाल दिया.

  • साल 1971 में कांग्रेस के बीपी मौर्य जीते
  • इमरजेंसी के बाद 1977 में लोकदल प्रत्याशी महमूद अली खान जीते
  • 1980 इंदिरा गांधी को जनता पार्टी के अनवर ने हराया
  • साल 1984 में कांग्रेस के केदारनाथ सिंह ने जीत हासिल की
  • बोफोर्स मुद्दे के बाद जनता दल के केसी त्यागी गाजियाबाद से संसद पहुंचे
  • इसके बाद बीजेपी के डॉ. रमेश चंद लगातार 4 बार सांसद रहे 
  • साल 2004 में कांग्रेस के ही विधायक सुरेंद्र गोयल ने उन्हें हराया
  • 2009 में राजनाथ सिंह ने सुरेंद्र गोयल को हराया 
  • साल 2014 में जनरल वीके सिंह ने भारी मतों से जीत दर्ज की

इस बार के चुनाव  (Lok Sabha Election) में देखना होगा कि जनरल वीके सिंह एक बार फिर से गाजियाबाद से रिकॉर्ड मतों से जीतकर नरेंद्र मोदी की आवाज बुलंद करेंगे या फिर सपा के सुरेश बंसल के हाथों में जाएगी गाजियाबाद की कमान. इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को को पता चल जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ...

HIGHLIGHTS

  • 2009 में लगभग एक लाख वोटों से जीते थे राजनाथ सिंह
  • 2014 में वीके सिंह को मिले थे 758482 वोट
  • 2014 में सभी विरोधियों की जमानत जब्त हो गई थी

Source : News Nation Bureau

Election Results VK Singh election results 2019 Chunav Results Ghaziabad Lok Sabha Seats Results 2019 Ghaziabad Seat vk singh vs suresh bansal
Advertisment
Advertisment
Advertisment