Advertisment

Chandni Chowk Loksabha Elections : लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, बीजेपी के हर्ष वर्धन की जीत का फासला बढ़ेगा या कम होगा

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election Results 2019) में दिल्ली (Delhi) की सभी सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ. इस बार दिल्ली पर सभी की निगाहें हैं

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Chandni Chowk Loksabha Elections : लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, बीजेपी के हर्ष वर्धन की जीत का फासला बढ़ेगा या कम होगा

चांदनी चौक में लड़ाई बीजेपी और आप के बीच

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election Results 2019) में दिल्ली (Delhi) की सभी सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ. इस बार दिल्ली पर सभी की निगाहें हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी के डॉ हर्षवर्धन (Harsh vardhan) और आप (AAP) के पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) के बीच है. कांग्रेस के जेपी अग्रवाल (Jai Prakash Agarwal) लड़ाई को त्रिकोणीय रूप दे रहे हैं. हालांकि 1956 में अस्तित्व में आई चांदनी चौक लोकसभा सीट (Chandni Chowk) पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. हालांकि 1998 में विजय गोयल (Vijay Goel) ने इसे पहली बार बीजेपी (BJP) की झोली में डाला. 2004 में इस पर फिर कांग्रेस (Congress) का कब्जा हो गया, लेकिन 2014 में बीजेपी के डॉ हर्षवर्धन ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आशुतोष को सवा लाख से ऊपर मतों से हराया. 2004 और 2009 में लगातार जीतने वाले कांग्रेस नेता कपिल सब्बिल (Kapil Sibbal) को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. देखना होगा कि इस बार डॉ हर्षवर्धन की जीत का अंतर पहले से ज्यादा आता है या त्रिकोणीय लड़ाई का खामियाजा उन्हें उठाना पड़ेगा.

Advertisment

इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान (Election Results 2019) मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ.

Source : News Nation Bureau

Chunav Results election results 2019 delhi Loksabha Elections Results 2019 Election Results जनरल इलेक्शन र Chandni Chowk chunav results 2019 वर्ल्ड कप 2019
Advertisment
Advertisment