Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली के बारे में

2014 के लोकसभा चुनाव में मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के आनंद कुमार को हराकर पहली बार में ही सांसद बन गए

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली के बारे में

उत्तर पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीट हैं. जिसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट भी एक है. यह लोकसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई. 2009 में इस सीट पर सबसे पहले लोकसभा का चुनाव हुआ. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली के सातों सीट पर कमल लहराया था. वर्तमान में इस सीट से मनोज तिवारी सांसद हैं. मनोज तिवारी यहां से पहली बार चुनाव लड़े और यहां की जनता ने उन्हें नाराज नहीं किया. पहली बार में ही सांसद निर्वाचित हुए. यह दौर मोदी लहर के नाम से भी जाना जाता है. आगामी लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला होगा. आम आदमी पार्टी ने यहां से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट का राजनीतिक इतिहास

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट का निर्माण 2008 में किया गया था. सबसे पहले यहां 2009 में लोकसभा का चुनाव हुआ था. जिसमें कांग्रेस पार्टी के जय प्रकाश अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2014 के चुनाव में बीजेपी के मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के आनंद कुमार को भारी मतों से हराया था. दिल्ली की इस लोकसभा सीट की कुर्सी पर काबिज हो गए. मनोज तिवारी को 5 लाख 96 हजार 1 सौ 25 वोट मिले. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी रही. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही.

यह भी पढ़ेंLok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं महेश गिरी के संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के बारे में

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत 10 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें बुराड़ी, रोहताश नगर, बाबरपुर, तिमारपुर, सीलमपुर, गोकलपुर, सीमापुरी, घोंडा, मुस्तफाबाद और करावल नगर हैं.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी के बारे में एक नजर

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल जनसंख्या

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 2011 की जनगणना के अनुसार 22 लाख 41 हजार 6 सौ 24 हैं. यहां मतदाता की कुल संख्या 16 लाख 77 हजार 58 हैं. जिसमें 9 लाख 31 हजार 1 सौ 42 पुरुष हैं. वहीं 7 लाख 45 हजार 9 सौ 16 महिलाएं हैं.

Source : News Nation Bureau

manoj tiwari lok sabha election 2019 MP Manoj Tiwari Lok Sabha Election 2019 Delhi Lok Sabha Election 2019 North East Delhi Lok Sabha Election 2019 Delhi Schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment