दिल्ली में लोकसभा की 7 सीट हैं. जिसमें नई दिल्ली भी एक लोकसभा सीट है. यहां से वर्तमान सांसद मीनाक्षी लेखी हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को भारी मतों से शिकस्त दी थी. इस लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी भी सांसद रह चुके हैं. आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने इस बार पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को नई दिल्ली लोकसभा सीट पर उतारने का मन बना लिया है. हालांकि अभी लिस्ट जारी नहीं हुई है. गौतम गंभीर कुछ ही दिन पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
नई दिल्ली लोकसभा सीट का राजनीतिक इतिहास
नई दिल्ली लोकसभा सीट का निर्माण 1951 में हुआ. यह सीट बीजेपी की सुरक्षित सीटों में से एक है. इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज नेता चुनाव जीत चुके हैं. 1952 में सबसे पहले लोकसभा चुनाव हुआ था. जिसमें किसान मजदूर प्रजा पार्टी के सुचेता कृपलानी ने बाजी मारी. 1957 में वे कांग्रेस में शामिल हो गई और यह सीट उनके ही नाम रही. 1961 के चुनाव में भारतीय जनसंघ के बलराज मधोक ने जीत दर्ज की. 1962 में कांग्रेस के मेहर चंद खन्ना सांसद बने. 1967 में भाजपा के मनोहर लाल सोंधी ने कमल खिलाया.
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली के बारे में
1971 में कांग्रेस के कृष्ण चंद्र पंत ने जीत हासिल की. 1977 में जनता पार्टी के अटल बिहारी वाजपेयी सांसद निर्वाचित हुए. 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ. इसी साल बीजेपी से अटल बिहारी वाजपेयी ने फिर से चुनाव जीते. 1984 में कांग्रेस के कृष्ण पंत ने बाजी मारी. 1989 में भाजपा के लाल कृष्ण आडवाणी ने कमल खिलाया. 1991 में भी यह सीट उनके ही नाम रही. 1992 में कांग्रेस से फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना सांसद बने. 1996 से लेकर 2004 तक लगातार तीन बार भाजपा के जगमोहन ने जीत दर्ज की. 2004 से लेकर 2014 तक लगातार दो बार अजय मकान सांसद निर्वाचित हुए. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के अजय माकन को हरा दिया. वर्तमान में वे यहां से सांसद हैं.
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद और फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी के बारे में एक नजर
नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट
नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत 10 विधानसभा सीट हैं. जिसमें करोलबाग, राजिंदर नगर, मालवीय नगर, पटेल नगर, नई दिल्ली, आरकेपुरम, मोती नगर, कस्तूरबा नगर, ग्रेटर कैलाश और दिल्ली कैंट हैं.
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं महेश गिरी के संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के बारे में
नई दिल्ली लोकसभा सीट में कुल मतदाता
नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 13 लाख 73 हजार 1 सौ 46 मतदाता हैं. जिनमें 7 लाख 67 हजार 2 सौ 22 पुरुष मतदाता हैं और 6 लाख 5 हजार 9 सौ 24 महिलाएं हैं.
2014 का लोकसभा चुनाव
2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन को भारी मतों से हराया. यह चुनाव कई दिग्गज नेताओं के बीच कांटों का मुकाबला रहा. आम आदमी पार्टी से आशीष खेतान भी चुनावी मैदान में थे. वहीं तृणमूल कांग्रेस से अभिनेता बिश्वजीत चटर्जी भी चुनौती दे रहे थे. मीनाक्षी लेखी सभी को परास्त करते सांसद निर्वाचित हुईं.
Source : News Nation Bureau