26/11 Mumbai Terror Attack: आज से ठीक 16 साल पहले यानी 26 नवंबर 2008 में मुंबई में एक ऐसी घटना घटित हुई, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. ये दिन भारत में आतंकवाद के सबसे बड़े हमलों में से एक के रूप में याद किया जाता है. उस दिन के भयावह मंजर को चाहकर भी आज कोई नहीं भुला सकता है. इस दिन को काला दिवस के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन, नरीमन हाउस कंपलेक्स, लियोपोल्ड कैफे, ताज होटल एंड टॉवर, ओबेरॉय-ट्राइडेंट होटल और कामा अस्पताल आदि में सिलसिलेवार धमाके हुए थे. वहीं आज 16 साल पुरे होने पर बॉलीवुड सितारों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
अनुपम खेर
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया हैजिसमें लिखा है कि- '26/11 को कभी नहीं भूलना चाहिए.'
शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस हमले में हुए शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें 26/11 लिखा है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- 'अंधेरे के सामने, वे हमारे प्रकाश-नायकों के रूप में खड़े रहे जिन्हें हम कभी नहीं भूलेंगे.जय हिंद.' वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी पोस्ट शेयर कर शहीदों को याद किया है.
ये भी पढ़ें- इस कोरियोग्राफर का टॉयलेट देखकर भौंचक्की रह गई भारती सिंह, नहीं कर पाई इस्तेमाल