Advertisment

National Film Awards: कंतारा की प्रचंड कमाई के बाद बेस्ट एक्टर बने ऋषभ शेट्टी, स्कूल में देखा था स्टार बनने का सपना

ऋषभ शेट्टी कन्नड़ के बेस्ट एक्ट्रेस और निर्माता हैं. जो मुख्य रूप से कन्नड़ सिनेमा में ही काम करते हैं. ऋषभ शेट्टी का असली नाम प्रशांत शेट्टी हैं. उन्हें 2022 की ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म, 'कांटारा' के लिए जाना जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Rishabh shetty

ऋषभ शेट्टी

Advertisment

कहते है कि उड़ने के लिए पंखों की नहीं बल्कि हौसलों की जरूरत होती है. ऐसा ही ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) ने कर दिखाया है. एक्टर ने कभी स्कूल की छठी क्लास में स्टार बनने का सपना देखा था. आज उसको पूरा भी कर दिखाया है. 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ट अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है. ऋषभ को फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. बॉक्स ऑफिस पर कंतारा ने 500 करोड़ का कलेक्शन करके इतिहास रच दिया था. ओटीटी पर भी दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी. 

कौन है ऋषभ शेट्टी

ऋषभ शेट्टी का जन्म कर्नाटक के उडुपी जिले के केराडी गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कुंडापुरा से की और बाद में बीकॉम करने के लिए विजया कॉलेज में दाखिला लिया. उन्होंने कुंडापुरा में यक्षगान नाटक करके अपनी थिएटर यात्रा शुरू की. ऋषभ ने फिल्म इंडस्ट्री में क्लैप बॉय, स्पॉट बॉय, असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करके लंबा संघर्ष किया है. इसी दौरान उनकी मुलाकात रक्षित शेट्टी से हुई और उनका फिल्मों का सफर शुरू हुआ.

बचपन से था सपना 

ऋषभ शेट्टी ने अपने कई इंटरव्यू में बताया कि बचपन से उनका एक्टर बनने का सपना था. उन्होंने छठी क्लास से ही इसकी शुरुआत कर दी थी.  ऋषभ ने बताया एक कलाकार के रूप में उनका सफर छठी क्लास से ही शुरू हो गया था, जब उन्‍होंने यक्षगान परफॉर्म किया था. 'कंतारा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद वह कन्नड़ फिल्मों के सबसे पॉपुलर एक्टर बन गए. 

2019 में किया लीड हीरो

कुछ साल तक फिल्मों में असिस्ट करने के बाद ऋषभ शेट्टी ने 2019 में लीड हीरो के तौर पर डेब्यू किया था. हीरो के रूप में उनकी पहली फिल्म 'बेल बॉटम' थी. इसके बाद ऋषभ ने कई और फिल्में कीं, पर सबसे छोटे-मोटे किरदार ही थे.

कंतारा में दमदार एक्टिंग से बनाए रिकॉर्ड


2021 में ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा' फिल्म की कहानी सोची. उन्होंने उस फिल्म की कहानी लिखी और खुद ही एक्टिंग का फैसला किया. ऋषभ शेट्टी ने अपने गांवे में की जाने वाली देव कोला और अन्य लोक कथाओं पर आधारित 'कांतारा' को डायरेक्ट भी किया. पहले उन्होंने इसे सिर्फ रीजनल (कन्नड़ भाषी) लोगों के लिए बनाया. लेकिन भारी डिमांड देखते हुए 'कांतारा' को हिंदी में डब करके भी रिलीज किया गया. तब ऋषभ शेट्टी ने सोचा भी नहीं था कि उनकी यह फिल्म इतने रिकॉर्ड बनाएगी और उन्हें पैन इंडिया स्टार बना देगी.  

ये फिल्म रिलीज के बाद देशभर में ब्लॉकबस्टर हिट हो गई. कंतारा ने टोटल 450 करोड़ की कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 

कांतारा के लिए अवॉर्ड

ऋषभ शेट्टी की पहली लीड हीरो वाली फिल्म तुगलक थी. उनकी फिल्मों में लूसिया, उलिदावारु कंडांटे, रिकी, किरिक पार्टी, सरकार, बेल बॉटम, गरुड़ गमना वृषभ वाहन शामिल है. ऋषभ शेट्टी अब नेशनल अवॉर्ड पाकर देशभर में छा चुके हैं. 

Kantara Kantara 2 teaser Kantara 2 Release Date kantara movie rishabh shetty kantara movie starcast kantara hombale films risabh shetty kantara 400 crore kantara box office kantara box office collection kantara kannada movie kantara new movie
Advertisment
Advertisment
Advertisment