Arjit Singh won national award: आज दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन हो चुका है.साल 2022 के लिए 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं में बॉलीवुड के नंबर वन सिंगर अरिजीत सिंह भी शामिल हैं. अरिजीत सिंह को इस बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अरिजीत सिंह को बेस्ट प्लेबैक सिंगर के इस अवॉर्ड से सम्मानित किया है.
बेस्ट प्लेबैक सिंगर बने अरिजीत
भारतीय प्लैबक सिंगर और म्यूजिक प्रोग्रामर अरिजीत सिंह सभी के फेवरेट हैं. फैंस उन्हें दिल खोलकर प्यार देते हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन' (Brahmastra) का गाना 'केसरिया' (Kesariya) को गाया था. इस गाने के लिए अरिजीत सिंह ने 2022 का सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है.
ये भी पढ़ें- 70th National Film Awards Live: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होंगे मिथुन, इन कलाकारों को भी मिलेगा सम्मान, लाइव देखें पूरा अपडेट
अरिजीत सिंह का दूसरा नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि 70वें फिल्म पुरस्कारों में सम्मानित हुए अरिजीत सिंह का ये दूसरा नेशनल अवॉर्ड है. इससे पहले वो साल 2019 में फिल्म पद्मावत के गाने बिंते दिल के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. साथ ही उन्हें कई बार नेशनल नॉमिनेशन भी मिले हैं. भारत में अरिजीत सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाले सिंगर्स में नंबर वन पर हैं.
इन गानों ने दिया स्टारडम
साल 2012 में फिल्म आशिकी 2 के गाने 'तुम ही हो' ने अरिजीत को जबरदस्त स्टारडम दिया. इसके बाद उनकी गाड़ी निकल पड़ी और वह फैंस के सबसे फेवरेट सिंगर बन गए. अरिजीत के गाने 'फिर मोहब्बत', राब्ता और 'कभी जो बादल बरसे' को दर्शकों ने काफी पसंद किया. आज हर गाने के लिए अरिजीत पहली पसंद बने हुए हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के बाकी सिंगर्स की दुकान बंद कर दी है.
सलमान खान के साथ विवाद ने बर्बाद किया करियर
अरिजीत सिंह बॉलीवुड के नंबर वन सिंगर होते हुए भी सादगी का जीवन जीना पसंद करते हैं. वह न फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाते हैं और न ही ज्यादा इंटरव्यू देते है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ विवाद के बाद उनका करियर डूब गया था. विवाद के बाद सलमान ने फिल्म सुल्तान के लिए अरिजीत की आवाज में गाए गाने 'जग घूमिया' को भी रिलीज नहीं किया गया था.