National Film Awards: नई दिल्ली में आज 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन हो रहा है. देशभर से कलाकार समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं. 2022 के लिए चुनी गई फिल्में, एक्टर्स, सिंगर्स, संगीतकार और फिल्म मेकर्स को आज राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होने के लिए समारोह में शिरकत कर चुके हैं. एक्टर काफी सादगी भरे अंदाज में नजर आए. हालांकि, वह चोटल नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- National Film Award: कब और कहां देखें नेशनल अवार्ड, जानें सेरेमनी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स
दादा साहेब फाल्के से सम्मानित होंगे मिथुन
इस साल मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार है. दिग्गज अभिनेका को सिनेमा में दिए गए अपने अभूतपूर्ण योगदान और शानदार करियर के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मिथुन इस पुरस्कार को पाने दिल्ली के विज्ञान भव पहुंच चुके हैं. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर की.
जितने दुख झेले भगवान ने सूद समेत वापस कर दिया
पुरस्कार पाने से पहले मिथुन को पत्रकारों से रूबरू होते हुए देखा गया. वह इस पुरस्कार के लिए थोड़े भावुक नजर आए. एक्टर ने कहा, 'अभी तक खुमार में हूं, इतनी बड़ा सम्मान है. मुझे फैंस के प्यार की वजह से ये इज्जत मिल रही है. भगवान का शुक्रिया. जितनी तकलीफें उठाईं, लगता है भगवान ने सूद सहित वापस कर दी हैं.'
चोटिल हाथ लेकर समारोह में आए मिथुन
नेशनल अवॉर्ड समारोह में शामिल होने पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती के हाथ में चोट लगी हुई थी. वह चोटिल हाथ लेकर समारोह में नजर आए. उन्होंने आर्म सपोर्टर पहना हुआ था. एक्टर ने इस पुरस्कार के लिए अपने फैंस को धन्यवाद कहा. हालांकि, इस समारोह में मिथुन के साथ उनका परिवार नजर नहीं आया.