National Awards 2024: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की सेरेमनी का आयोजन शुरू हो चुका है. यह आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रहा है. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोपहर करीब 3 बजे से सभी विजेताओं को सम्मानित करेंगी. अगस्त महीने में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई थी.इस साल सबसे गौरवपूर्ण दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दिया जाएगा. इनके अलावा अरिजीत सिंह,अयान मुखर्जी, नीना गुप्ता, ऋषभ शेट्टी, नित्या मेनन, और सूरज बड़जात्या जैसे कलाकारों को भी आज सम्मानित किया जाएगा.
-
Oct 08, 2024 17:52 ISTऋषभ शेट्टी को 'कांतारा: पार्ट 1' के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
ऋषभ शेट्टी को कांतारा में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.बता दें कि कन्नड़ फिल्म कांतारा को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. इसे संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली फिल्म की कैटेगरी में सम्मानित किया गया.
-
Oct 08, 2024 17:35 ISTमिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, चोटिल हालत में स्टेज पर पहुंचे एक्टर.वहीं अवार्ड लेने के दौरान एक्टर भावुक नजर आए. इस दौरान मिथुन दा ने अपनी फिल्मी जर्नी पर भी बात की. मिथुन दा ने कहा कि करियर कि शुरूआत में उन्होंने अपने काले रंग को लेकर बहुत अपमान सहा है. इसके लिए मिथुन भागवान के सामने रोते थे.फिर एक्टर ने कहा कि जब उन्हें फिल्मों में एक्टिंग नहीं मिली तो वो हार गए. इसके बाद उन्होंने सोचा कि वो डांस अच्छा कर सकते हैं. एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'मैनें डांस के बारे में सोचा ताकि लोग मेरे रंग को न देख पाए बल्कि मेरे थिरकते हुए पैरों को देखें.. और ऐसे मैं बन गया सेक्सी बंगाली बाबू.'
-
Oct 08, 2024 17:27 ISTश्रीपथ को सर्वश्रेष्ठ बाल पुरस्कार से किया गया सम्मानित आज इनका जन्मदिन भी है।
श्रीपथ को सर्वश्रेष्ठ बाल पुरस्कार से किया गया सम्मानित आज इनका जन्मदिन भी है.
-
Oct 08, 2024 17:26 ISTमानसी पारेख को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड
मानसी पारेख को कच्छ एक्प्रेस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और फिल्म मेकर के लिए नवाजा गया.
-
Oct 08, 2024 17:25 ISTनित्या मेनन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड
नित्या को तिरुचित्रआंबलम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और फिल्म मेकर के लिए नवाजा गया.
-
Oct 08, 2024 17:20 ISTनीना गुप्ता को मिला सम्मान
नीना गुप्ता को मिला सम्मान
-
Oct 08, 2024 17:01 ISTए आर रहमान को मिला सम्मान
ए आर रहमान को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बता दें कि यह उनका सातवां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है.
-
Oct 08, 2024 16:53 ISTमनोज बाजपेयी हुए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड से सम्मानित
दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी को उनकी फिल्म 'गुलमोहर' के लिए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड से सम्मनित किया गया. बता दें कि ये मनोज बाजपेयी का चौथा नेशनल अवॉर्ड है.
-
Oct 08, 2024 16:37 ISTअब तक राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दिए ये सम्मान
- फिल्म समीक्षक दीपक दुआ को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक के पुरस्कार से सम्मानित किया.
- मानस चौधरी को मिला बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए सम्मान
- सिद्धार्थ दीवान को मिला बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए सम्मान
- विशाल भारद्वाज को फिल्म 'फुरसत' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का नेशनल अवॉर्ड मिला है.
- अभिषेक अग्रवाल को मिला बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2 के लिए सम्मान
- बेस्ट तमिल फिल्म- पोन्नियन सेलवन 2 को मिला सम्मान
- वहीं बेस्ट बुक ऑन सिनेमा के लिए अनिरुद्ध भट्टाचार्य को उनकी किताब किशोर कुमार- द अल्टीमेट बायोग्राफी के लिए अवॉर्ड दिया गया.
-
Oct 08, 2024 16:04 ISTमिथुन ने कहा -'अभी तक खुमार में हूं...'
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होने के लिए समारोह में शिरकत कर चुके हैं. यहां उन्हे पत्रकारों से रूबरू होते हुए देखा गया. उन्होंने कहा, 'अभी तक खुमार में हूं, इतनी बड़ी इज्जत मिल रही है. इसके लिए भगवान का शुक्रिया करना चाहूंगा. जितनी तकलीफें उठाईं, लगता है भगवान ने सूद सहित वापस कर दीं.'
-
Oct 08, 2024 15:57 ISTइन कलाकारों और फिल्मों को किया जाएगा सम्मानित
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- नित्या मेनन और मानसी पारेख ( 'तिरुचित्रबलम' और 'कच्छ एक्सप्रेस' के लिए क्रमशः)
- बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री- नीना गुप्ता ('ऊंचाई' फिल्म के लिए)
- बेस्ट सोपोर्टिंग एक्टर- पवन मल्होत्रा ('फौजा' के लिए)
- बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या ( 'ऊंचाई' फिल्म के लिए)
- बेस्ट मनोरंजक फीचर फिल्म- कांतारा बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ चैप्टर 2 1
- बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
- बेस्ट तमिल फिल्म- पोन्नियन सेलवन 2
- बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर
-
Oct 08, 2024 15:44 ISTशुरू हुआ नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी
National Awards 2024: भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान- नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हो चुका है. अवार्ड लेने के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में सभी सेलेब्स पहुंच चुके हैं. जल्द ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक-एक करके सभी कलाकारों को सम्मानित करेंगी.