Advertisment

सलमान खान की EX भाभी को खरीदना चाहता था ये शख्स, सीमा सजदेह को दिया था बेहूदा ऑफर

salman khan ex bhabi seema sajdeh made a shocking revelation: इन दिनों खान खानदान की एक्स बहू सीमा सजदेह विक्रम आहूजा को डेट करने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी बीच हाल ही में सीमा ने एक इंटरव्यू में अपने बारे में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (98)

सीमा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Advertisment

Salman khan ex bhabi seema sajdeh made a shocking revelation: इन दिनों सलमान खान की एक्स भाभी और सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह- विक्रम आहूजा को डेट करने को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में नेटफ्लिक्स के 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' शो में सीमा सजदेह ने कंफर्म किया कि वह विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं. आपको बता दें कि विक्रम आहूजा वही शख्स हैं जिनके साथ सीमा की सगाई हो गई थी, लेकिन सोहेल खान के प्यार में वह इस कदर दीवानी हुई कि उन्होंने विक्रम से अपनी सगाई तोड़ ली थी. वहीं अब सोहेल से अलग होने के बाद सीमा की लाइफ में विक्रम आहूजा की दोबारा एंट्री हो गई है. 

सीमा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अभी सीमा-विक्रम आहूजा को डेट करने को लेकर चर्चा में बनी ही थीं कि इसी बीच हाल ही में सीमा ने एक इंटरव्यू में अपने बारे में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. सीमा ने इस इंटरव्यू में बताया कि एक आदमी ने उनसे संपर्क किया था जो उन्हें खरीदना चाहता था. इस बारे में बात करते हुए सीमा ने बताया कि 'एक आदमी ने मुझे ऑफर दिया था. उसने मुझे एक महीने के लिए बजट दिया था.'

सीमा के 8000 डॉलर में खरीदना चाहता था शख्स

सीमा ने उस आदमी के बारे में बात करते हुए बताया कि उसने सीमा को एक मैसेज किया था, जिसमें लिखा था कि 'मुझे तुम्हें रखने में खुशी होगी, लेकिन इसका एक बजट होगा. बजट करीब 7000-8000 डॉलर था...मैंने चेहरा देखा और मुझे शॉक लगा, क्योंकि वह वह काफी बूढ़ा आदमी था. जैसे वह 100 साल का हो.मैंने जब उसका चेहरा देखा तो मुझे शॉक लगा.' हालांकि सीमा ने इसपर आगे कोई बातचीत नहीं कि और केवल इतना ही बताया.

सीमा ने सोहेल से भागकर की थी शादी

बता दें कि सीमा सजदेह ने सोहेल खान के साथ साल 1998 में भागकर शादी की थी. सोहेल से उनके दो बेटे, निर्वाण और योहान हैं. लगभग दो दशक एक साथ बिताने के बाद कपल ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया. फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के लेटेस्ट सीजन के एक एपिसोड में सीमा ने बताया कि अब वो लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना खान ने गुपचुप कर ली रॉकी जायसवाल संग सगाई? बॉयफ्रेंड के लिए बदल लिया धर्म

Entertainment News in Hindi Bollywood News Salman Khan latest-news Sohail khan Seema Sajdeh
Advertisment
Advertisment