/newsnation/media/media_files/2025/08/11/aamir-khan-faisal-khan-2025-08-11-09-24-44.jpg)
Aamir Khan-Faisal Khan Photograph: (social media)
Aamir Khan-Faisal Khan: आमिर खान इन दिनों अपने भाई फैसल खान की वजह से विवादों में घिर गए हैं. हाल ही में फैसल ने एक इंटरव्यू में अपने परिवार और भाई पर कई आरोप लगाए. फैसल का कहना था कि आमिर ने उनको एक साल तक कमरे में बंद रखा, यहां तक कि उनकामोबाइल भी ले लिया था. इसके बाद से मनोरंजन जगत में सनसनी मच गई है, और हर किसी के मन में बस यही सवाल है कि क्या सच में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने भाई के साथ ऐसा बर्ताव किया था. वहीं, अब एक्टर के परिवार की ओर से इसे लेकर स्टेटमेंट जारी किया गया है.
परिवार ने बताई सच्चाई?
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/11/aamir-khan-8-2025-08-11-09-46-28.jpg)
आमिर खान के परिवार ने जो स्टेटमेंट जारी किया है, उसमें लिखा गया है- 'मीडिया से सहानुभूति का अनुरोध! हम फैसल के अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन, अपनी बहन निखत हेगड़े और अपने भाई आमिर के बारे में किए गए गलत और इमेज खराब करने से बहुत दुखी हैं. ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने इन घटनाओं को गलत तरीके से पेश किया है, इसलिए हमें लगता है कि अपने इरादे साफ करना और एक परिवार के रूप में अपनी एकजुटता बताना जरुरी है. फैसल से जुड़ा हर फैसला पूरे परिवार ने मिलकर कई डॉक्टर्स की सलाह से लिया था. ये प्यार, कमपैशन और उनके इमोशनल और सइकोलॉजिकल हेल्थ को सहारा देने की इच्छा पर आधारित है.'
मीडिया से की ये अपील
स्टेटमेंट में मीडिया से रिक्वेस्ट करते हुए कहा गया- 'यही वजह है कि, हमने अपने परिवार के लिए इस दर्दनाक और कठिन दौर के बारे में पब्लिकली साझा करने से परहेज किया है. हम मीडिया से सहानुभूति रखने और किसी प्राइवेट मामले को अश्लील, भड़काऊ और आहत करने वाली गॉसिप में बदलने से बचने की रिक्वेस्ट करते हैं.' बता दें, फैसल खान ने पिंकविला के साथ बातचीत में आमिर और पूर परिवार पर आरोप लगाया कि उन्हें एक साल तक कैद करके रखा गया. पूरा परिवार उन्हें पागल समझने लगा था और उनका मोबाइल भी ले लिया था. उनके कमरे के बाहर बॉडीगार्ड खड़े रहते थे. फैसल ने ये भी कहा कि आमिर को किसी ने उनके खिलाफ भड़काया था.
ये भी पढ़ें- पहले प्रिंस शेख फिर महाठग के प्यार में दीवानी हुई ये एक्ट्रेस, एक प्राइवेट आईलैंड की भी हैं मालकिन
ये भी पढ़ें- 'मुझे पागल कहकर कैद किया, जबरदस्ती दवाइयां दी', Faisal Khan ने Aamir Khan पर लगाए गंभीर आरोप