पिता की फिल्म के लिए जुनैद ने ठुकराए 100 करोड़ रुपये, सुनकर आमिर खान ने क्यों कहा 'नेपो किड'?

Aamir Khan-Junaid Khan: हाल ही में आमिर खान के बेटे ने पिता की फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये ठुकरा दिए. इस बारे में जब एक्टर को पता चला तो उन्होंने अपने बेटे को नेपो किड कह दिया.

Aamir Khan-Junaid Khan: हाल ही में आमिर खान के बेटे ने पिता की फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये ठुकरा दिए. इस बारे में जब एक्टर को पता चला तो उन्होंने अपने बेटे को नेपो किड कह दिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aamir zunaid khan

Aamir-Zunaid Khan Photograph: (Youtube @AamirKhanTalkies)

Aamir Khan-Junaid Khan: आमिर खान पिछले काफी समय से अपनी फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर चर्चा में है. एक्टर की तरह उनके बेटे जुनैद खान भी बॉलीवुड का हिस्सा बन चुके हैं. हालांकि उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है, लेकिन ओटीटी से लेकर बड़े पर्दे तक बैक-टू-बैक फिल्मों कर उन्होंने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बना ली है. अब हाल ही में आमिर खान के बेटे ने पिता की फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये ठुकरा दिए. इस बारे में जब एक्टर को पता चला तो उन्होंने अपने बेटे को नेपो किड कह दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. 

साथ में नजर आएंगे बाप-बेटे

Advertisment

दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ओटीटी की जगह यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी. ऐसे में आमिर टॉकीज यूट्यूब चैनल पर एक प्रोमो अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पहली बार आमिर और उनके बेटे कैमरे के सामने साथ नजर आए. वीडियो में पहले आमिर जुनैद से कहते हैं-  मुझे याद है पहली दफा तू खुश हुआ था, तूने कहा था पिताजी, मल्टी स्टारर फिल्म कर लो. इसके बाद मैंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की थी. आज तक गालियां खा रहा हूं. फिर बोला वर्ल्ड की बेस्ट फिल्म का रीमेक बना दो. मैंने फॉरेस्ट गंप का लाल सिंह चड्ढा बना दिया, इज्जत तो गई, पैसे भी डूब गए.'

100 करोड़ रुपये का ऑफर रिजेक्ट 

वहीं आमिर खान के बाद जुनैद कहते हैं- 'आपको सुन कर खुश होगी पिताजी. मैंने 100 करोड़ रुपये का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है और आपकी फिल्म सितारे जमीन पर को यूट्यूब पर डाल दिया है, सिर्फ 100 रुपये में.' इसके तुरंत बाद आमिर अपने लाडले बेटे को नेपो किड कहते हैं. बता दें, जुनैद खान ने अभी तक दो फिल्मों में काम किया है. उनकी पहली फिल्म महाराज थी जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ मिली. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर रिलीज की गई थी. वहीं, खुशी कपूर के साथ उन्हें बड़े पर्दे पर लवयापा में देखा गया था. वहीं अब जुनैद साई पल्लवी के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- क्या होता है Pay-Per-View मॉडल? जिसके साथ यूट्यूब पर रिलीज होगी आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sitaare Zameen Par Junaid Khan Aamir Khan aaamir khan news
Advertisment