Advertisment

Kishore kumar Biopic: बड़े पर्दे पर किशोर कुमार बनेंगे आमिर खान, अपनी धुन में गाएंगे गाने, फाइनल हुई स्क्रिप्ट

किशोर कुमार बॉलीवुड के सबसे महान सिंगर और अभिनेता माने जाते हैं. उन्होंने दोनों ही तरीकों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था. किशोर साहब का नाम इंडियन सिनेमा में यादगार है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
 Kishore kumar Biopic
Advertisment

Kishore kumar Biopic: बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और पसंद किए जाने वाले सिंगर किशोर कुमार हम सभी को याद हैं. उन्हें भारतीय सिनेमा में सबसे महान सिंगर में से एक माना जाता है. किशोर दा के गाने सीधे दिल में उतरते हैं. वह अपने मस्ती भरे अंदाज और मधुर आवाज़ से हर गाने में जान डाल देते थे. रियल लाइफ में भी उनका अतरंगी अंदाज सबको भाता था. अब खबर है कि किशोर कुमार पर जल्द एक बायोपिक बनने वाली है. एक्टर और सिंगर किशोर दा की कहानी आखिरकार दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. इस रोल के लिए लीड एक्टर का नाम भी फाइनल हो गया है.

ये भी पढ़ें- कटरीना कैफ के पति विक्की कौशल पर लगा 'बहरूपिया' होने का इल्जाम, जानिए क्या है माजरा?

किशोर दा बनेंगे आमिर खान
किशोर कुमार की बायोपिक की बात चल रही है. खबर है कि बड़े पर्दे पर सुपरस्टार आमिर खान इस रोल को निभाएंगे. जी हां, हम अब आमिर खान को किशोर दा के अवतार में देख पाएंगे. एक्टर इस रोल में भी कमाल करने वाले हैं.

बर्फी डायरेक्टर ने लिया फिल्म का जिम्मा
किशोर दा की बायोपिक का जिम्मा फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु ने उठाया है. उन्होंने 'बर्फी' और 'लूडो' जैसी फिल्में दी हैं. अनुराग बसु किशोर दा पर फिल्म बनाने वाले हैं. बताया गया कि आमिर और अनुराग 'प्रोड्यूसर भूषण कुमार के लिए इस बायोपिक को बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं. इसके लिए स्क्रिप्ट भी फाइनल हो चुकी हैं. आमिर ने भी फिल्म के आइडिया में दिलचस्पी दिखाई है.

जबसे आमिर खान को किशोर कुमार की बायोपिक ऑफर की गई है. उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. हम सभई जानते हैं कि आमिर पहले से किशोर दा के बहुत बड़े फैन रहे हैं. ऐसे में वो एक लेजेंड की लाइफ स्क्रीन पर उतारने में काफी मेहनत करेंगे. 'लापता लेडीज' के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने कई इंटरव्यू में कहा कि था कि वो अब संगीत सीख रहे हैं. अब लोग समझ गए हैं कि वो किशोर दा के किरदार की बारीकी के लिए प्रैक्टिस और ट्रेनिंग में जुट गए थे.

आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'तारे जमीं पर' बनकर तैयार है. फिल्म 2025 में रिलीज होने के लिए तैयार है.

 

Aamir Khan Kishore Kumar Kishore Kumar BirthDay kishore kumar songs Kishore Kumar Movies Kishore Kumar Biopic Kishore Kumar Film Kishore Kumar Movie kishore kumar unknown facts
Advertisment
Advertisment