Abhishek bachchan को हो गई ये गंभीर बीमारी..बिगड़ा चेहरा, VIDEO देख ऐश्वर्या को भी हो जाएगी टेंशन
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें वायरल हो रही हैं. हालांकि, कपल ने अभी तक इसपर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इस बीच अभिषेक का एक वीडियो सामने आया है.
Abhishek Bachchan Health challenges: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर छाए हुए. इसकी वजह ऐश्वर्या राय के साथ उनके तलाक की खबरें नहीं हैं. बल्कि इस बार अभिषेक का एक वीडियो चर्चा में हैं जिसमें वह किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. हम बात कर रहे हैं. जूनियर बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'आई वांट टू टॉक' (I want To talk) की जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें अभिषेक बच्चन किसी लाइलाज बीमारी से परेशान नजर आ रहे हैं. उनका पूरा चेहरा बिगड़ गया है.
अभिषेक का बोलना भी हुआ मुश्किल अभिषेक बच्चन जल्द ही राइजिंग सन फिल्म्स के अपकमिंग प्रोजेक्ट 'आई वांट टू टॉक' में नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है जो लगभग दो मिनट तीस सेकंड का है. फिल्म निर्माता शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ड्रामा और डार्क ह्यूमर से भरी है. इसमें अभिषेक एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं. उनका नाम अर्जुन है जो गर्दन पर कॉलर लगाए सोफे पर बैठा है और उसकी बेटी उसे कुछ शब्द बोलना सिखा रही है. अभिषेक किसी गंभीर या यूं कहें लाइलाज बीमारी से परेशान हैं.
गर्दन से जुड़ी गंभीर बीमारी से परेशान दिखे अभिषेक फिल्म में अभिषेक की बेटी का रोल एक्ट्रेस अहिल्या बामरू प्ले कर रही हैं. अर्जुन और उनकी बेटी विदेश में रहते हैं, जबकि उनका इलाज चल रहा है. वह अस्पताल, थेरेपी सेशन और यहां तक कि डॉक्टर के घर भी अक्सर जाते हैं. ट्रेलर में बचपन से ही उनकी बेटी के साथ रिश्ते अच्छे नहीं हैं. फिल्म में अभिषेक के किरदार के गले की सर्जरी होती है. वीडियो के अंत में एक महिला की आवाज सुनाई देती है, "जब तुम्हें अपनी जिंदगी वापस मिल जाएगी, तो तुम क्या करोगे, अर्जुन?"
फिल्म में अभिषेक को एक नए अवतार में दिखाया गया है. उनकी एक्टिंग स्किल भी चौंकाने वाली है. वह जीवन के चौराहे पर खड़े एक शख्स का रोल निभा रहे हैं जो सिंगल फादर है. वह अपनी बीमरी, इलाज के साथ अपने भीतर की उथल-पुथल से जूझ रहा है.
आई वांट टू टॉक आधुनिक समय के रिश्तों, संघर्षों और मानवीय स्थिति की जटिलताओं पर आधारित है. फिल्म में पर्ल माने, जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और क्रिस्टिन गोडार्ड भी हैं. यह 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.