/newsnation/media/media_files/2025/02/18/Flq2GvMrBU1hFTZxwFJX.jpg)
फिल्म छावा के बाद चमकी अभिनेता विनीत कुमार सिंह की किस्मत Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड अभिनेता विनीत कुमार सिंह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी हालिया फिल्म छावा ने उनके करियर में एक नया मुकाम जोड़ा है. इस फिल्म में उन्होंने कवि कलश की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है. अब विनीत को खुशी है कि लोग उनसे बार-बार 'आपका नाम क्या है?' नहीं पूछेंगे.
संघर्ष से सफलता तक का सफर
विनीत कुमार सिंह का फिल्मी सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने मुक्काबाज़ जैसी फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस दी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें ज्यादा फिल्में नहीं मिलीं. एक समय ऐसा भी था जब उनके पास काम की कमी थी. मगर उन्होंने हार नहीं मानी और अपने टैलेंट पर भरोसा रखा. अब छावा की सफलता ने उनके करियर को नई उड़ान दी है.
‘छावा’ में निभाई दमदार भूमिका
इस फिल्म में विनीत ने मराठा साम्राज्य के कवि कलश का किरदार निभाया है. इस किरदार के जरिए उन्होंने दिखाया कि इतिहास में कला और कविता का कितना महत्व था. उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है, और यह फिल्म उनके लिए मील का पत्थर साबित हो रही है.
विनीत का इमोशनल पोस्ट
हाल ही में विनीत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर अपने दिल की बात साझा की. उन्होंने लिखा कि इस सफलता के लिए वे निर्देशक लक्ष्मण उतेकर, निर्माता दिनेश विजान और कास्टिंग टीम का शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन पर भरोसा जताया. साथ ही, उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का भी धन्यवाद किया.
Beginning with heartfelt gratitude🙏🏻
— Viineet Kumar Siingh (@vineetkumar_s) February 18, 2025
As an actor, the most important thing for me is to be part of stories that truly touch hearts. I have always aimed to choose stories that inspire or move you in ways you’ve never felt before. After Mukkabaaz, there was a phase when I had… pic.twitter.com/OQhKIkynDK
अब दर्शक उन्हें पहचान रहे हैं
विनीत ने पोस्ट में यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि अब लोग उन्हें पहचानने लगे हैं और बार-बार उनका नाम नहीं पूछेंगे। उन्होंने अपने सह-कलाकारों विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना का भी आभार व्यक्त किया, जिनके साथ उन्होंने शानदार अनुभव साझा किया।
अब जब छावा ने विनीत को एक नई पहचान दी है, तो फैंस को उम्मीद है कि वे आने वाले समय में और भी दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे। उनकी यह यात्रा उन सभी के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अभिनेता रणवीर सिंह के प्रोड्यूसर बनने की खबरें निकलीं झूठी, जानिए सच्चाई