कुनिका सदानंद का था कुमार सानू संग 6 साल का अफेयर, भनक लगते ही सिंगर की पत्नी ने उठाया था ये कदम

Kunika on Affair With Kumar Sanu: बिग बॉस से सुर्खियां बटोर रही एक्ट्रेस कुनिका सदानंद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कुमार सानू के साथ अपनी डेटिंग लाइफ पर बात करते हुए नजर आ रही हैं.

Kunika on Affair With Kumar Sanu: बिग बॉस से सुर्खियां बटोर रही एक्ट्रेस कुनिका सदानंद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कुमार सानू के साथ अपनी डेटिंग लाइफ पर बात करते हुए नजर आ रही हैं.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Kunika on Affair With Kumar Sanu

Kunika on Affair With Kumar Sanu

Kunika on Affair With Kumar Sanu: सिनेमा में ज्यादातर निगेटिव किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों बिग बॉस में अपना जलवा बिखेर रही हैं. कुनिका कई दशकों से फिल्म और टीवी की दुनिया में एक्टिव रही हैं और उनका करियर 30 साल से भी ज्यादा लंबा है. लोग उन्हें उनके यादगार किरदारों की वजह से पहचानते हैं, चाहे वो बॉलीवुड फिल्मों में हो या फिर टेलीविजन शोज में.

Advertisment

जी हां, 'हम साथ साथ हैं', 'तलाश', 'खिलाड़ी', 'मोहरा', 'बेटा' जैसी कई फिल्मों में काम कर उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया है. वहीं कुनिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिग्गज सिंगर कुमार सानू के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है? 

कैसे शुरू हुआ कुनिका और कुमार सानू का रिश्ता?

कुनिका के मुताबिक, उनकी मुलाकात कुमार सानू से ऊटी में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. उस समय सानू अपनी बहन और भतीजे के साथ छुट्टियां मनाने वहां आए थे. इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और फिर लगभग 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया.

वहीं, एक भावुक किस्सा साझा करते हुए कुनिका ने बताया, 'एक बार डिनर के दौरान सानू ने बहुत ज्यादा शराब पी ली और जोर-जोर से रोने लगे. वो होटल की खिड़की से कूदने की कोशिश कर रहे थे. उनकी बहन, भतीजे और मैंने मिलकर उन्हें संभाला. वो बहुत दुखी थे, क्योंकि वो न तो शादी खत्म करना चाहते थे और न ही अपने बच्चों से दूर होना चाहते थे. उसी समय मैंने उन्हें समझाया कि उन्हें अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाना चाहिए.'

पत्नी ने किया था हमला

साथ ही कुनिका ने ये भी दावा किया कि जब कुमार सानू की पत्नी रीता भट्टाचार्य को उनके अफेयर का पता चला, तो उन्होंने एक बार कुनिका की गाड़ी पर हॉकी स्टिक से हमला कर दिया था. कुनिका इस हमले में बाल-बाल बचीं.

फिल्मी सफर की शुरुआत

कुनिका सदानंद ने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक के अंत में मॉडलिंग से की थी. उन्हें पहला बड़ा ब्रेक 1988 में हॉरर फिल्म ‘कब्रिस्तान’ से मिला. इसके बाद उन्होंने ‘बेटा’, ‘खुदा गवाह’, ‘गुमराह’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘यस बॉस’ जैसी कई हिट फिल्मों में सपोर्टिंग और निगेटिव रोल किए. तेज आवाज, दमदार डायलॉग डिलीवरी और वैंप किरदारों ने उन्हें खास पहचान दिलाई.

अब ‘बिग बॉस 19’ में दिखेंगी कुनिका

अब कुनिका सदानंद रियलिटी टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो सलमान खान के चर्चित शो ‘बिग बॉस 19’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी. उनकी बेबाक और स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी को देखते हुए दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं, और माना जा रहा है कि शो में उनका सफर काफी दिलचस्प होने वाला है.

ये भी पढ़ें: Deepika-Ranveer की बेटी Dua का चेहरा रिवील, वायरल वीडियो में सामने आया नन्ही परी का फेस

Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19: हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi kunika had 6 year affair with Kumar Sanu singer kunika sadanand Kunika With Kumar Sanu kumar sanu
Advertisment