लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के ICU वॉर्ड में भर्ती करवाया गया है. उनकी तबीयत शनिवार की सुबह तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. हाल ही में उनके पति ब्रज किशोर की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई. वह 80 वर्ष के थे. इस साल, शारदा और उनके पति ने अपनी 54वीं शादी की सालगिरह मनाई. शारदा सिन्हा की उम्र 72 साल है.
पति के लिए किया था पोस्ट
पति के मौत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि लाल सिंदूर बिन मंगियों ने सोभे... पर सिन्हा साहब की मधुर स्मृतियों के सहारे संगीत यात्रा को चलायमान रखने की कोशिश रखेगी. खासकर आज के दिन सिन्हा साहब को मेरा प्रणाम समर्पित. ऐसे में पति की मौत के बाद से वह काफी ज्यादा परेशान रहने लगी थीं.
खाने-पीने में हुई दिक्कत
गायिका को पिछले हक हफ्ते से खाने-पीने में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, उनके मेडिकल स्टाफ द्वारा अब तक कोई स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.
शारदा के गीतों के बिना अधूरा है छठ
शारदा सिन्हा काफी फेमस लोक गायिका और शास्त्रीय गायिका हैं. वह बिहार की रहने वाली हैं. शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती हैं. उनके कुछ फेमस गानों में'विवाह गीत' और 'छठ गीत' शामिल हैं. संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें 1991 में पद्म श्री और 2018 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है. इसी के साथ बिहार में शारदा सिन्हा के गीतों के बिना महापर्व छठ की पूजा अधूरी मानी जाती है.
इन गानों में दी अपनी आवाज
शारदा सिन्हा ने 'मैंने प्यार किया' के 'कहे तोसे सजना' जैसे कुछ बॉलीवुड गानों में भी अपनी दिलकश आवाज दी है. उन्होंने 'हम आपके हैं कौन' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में भी गाना गाया है. अपने करियर में, उन्होंने एचएमवी, टिप्स और टी-सीरीज़ सहित बड़े संगीत ब्रांडों को नौ एल्बमों में 60 से अधिक छठ गीत गाए हैं.
ये भी पढ़ें - शबाना आजमी ने देवरानी संग बनाए संबंध! पति जावेद अख्तर के कहने पर उठाया ये बड़ा कदम
ये भी पढ़ें - विराट के बर्थडे पर अनुष्का ने फैंस को दिया खास तोहफा, पहली बार शेयर की बेटे अकाय की फोटो