उदित नारायण के बाद चर्चा में गुरु रंधावा, सिंगर को फैन ने की किस करने की कोशिश, फिर हुआ क्या वीडियो में खुद देखें

Guru Randhawa viral video: गुरु रंधावा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लाइव शो में फीमेल फैन सेल्फी क्लिक करने के बाद उन्हें किस करने की कोशिश करती दिख रही है, जिसके बाद सिंगर ने कुछ ऐसा किया कि लोग अब उनके इस बिहेवियर की खूब तारीफ करते दिख रहे हैं.

Guru Randhawa viral video: गुरु रंधावा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लाइव शो में फीमेल फैन सेल्फी क्लिक करने के बाद उन्हें किस करने की कोशिश करती दिख रही है, जिसके बाद सिंगर ने कुछ ऐसा किया कि लोग अब उनके इस बिहेवियर की खूब तारीफ करते दिख रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-03-Feb-2025-01-55-PM-3444

गुरु रंधावा को सेल्फी ले रही फैन ने किया KISS

Guru Randhawa viral video: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण (Udit narayan) इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं, जिसमें वह एक कॉन्सर्ट के दौरान अपनी कुछ फीमेल फैंस को किस करते नजर आए थे. वहीं उदित नारायण के बाद अब हाल ही में फेमस सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का एक वीडियो भी चर्चा में है, जिसमें लाइव शो (live show) में फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी क्लिक करने के बाद उन्हें किस करने की कोशिश करती है. हालांकि इसके बाद गुरु रंधावा ने जो किया है, वो लोगों का दिल जीत रहा है. 

गुरु रंधावा को सेल्फी ले रही फैन ने किया KISS

Advertisment

दरअसल, गुरु रंधावा का ये वीडियो पुराना है, लेकिन  उदित नारायण के किसिंग सीन के बाद यह सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लाइव शो के दौरान सिंगर से मिलने एक फैन स्टेज पर आती है. इसके बाद वह गुरु रंधावा के साथ पहले सेल्फी क्लिक करती है और फिर उन्हें किस करने की कोशिश करती है. लेकिन गुरु रंधावा तुरंत अपने पैर पीछे खींच लेते हैं और दूर से ही फैन से बात करते हैं. सिंगर का ये बिहेवियर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

MixCollage-03-Feb-2025-01-54-PM-5745

अब इस वीडियो पर कमेंट कर लोग सिंगर की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'उन्होंने अपने पैर पीछे ले लिए.. बहुत खूब.' एक और यूजर ने लिखा- 'उदित जी सीखो आप देखो अच्छे से वीडियो को'  गुरु रंधावा ऑलवेज फेवरेट पाजी, लव यू.', वहीं एक और यूजर ने लिखा है- फैंस को खुद पर संयम रखना चाहिए और कलाकार की व्यक्तिगत सीमाओं का सम्मान करना चाहिए. इसी तरह से तमाम फैंस गुरु रंधावा के इस वीडियो पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Naagin 7: चोटियों के पीछे, पर्वत के नीचे छिपी है सर्व श्रेष्ठ नागिन? एकता कपूर लेकर आ रहीं हैं नई कहानी

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi udit narayan video मनोरंजन की खबरें guru randhawa video viral Viral Video guru randhawa refuse kiss of fan Udit Narayan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Guru Randhawa Udit Narayan Kissing Video Udit Narayan Viral Kissing Video
Advertisment