अजय देवगन की ‘गोलमाल 5’ जल्दी होगी रिलीज, खुद रोहित शेट्टी ने किया बड़ा ऐलान

Rohit Shetty Give Hint For Golmaal 5: 'सन ऑफ सरदार 2' के रिलीज होते ही रोहित शेट्टी ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है. जी हां, उन्होंने 'गोलमाल 5' को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है.

Rohit Shetty Give Hint For Golmaal 5: 'सन ऑफ सरदार 2' के रिलीज होते ही रोहित शेट्टी ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है. जी हां, उन्होंने 'गोलमाल 5' को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ajay Devgan Golmaal 5 will released soon Rohit Shetty himself big announcement

Rohit Shetty Give Hint For Golmaal 5

Rohit Shetty Give Hint For Golmaal 5: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन और कॉमेडी के साथ-साथ दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज भी मिला है. जी हां, इस बार सिर्फ अजय ही नहीं, बल्कि फिल्म के एक खास सीन में निर्देशक रोहित शेट्टी का शानदार कैमियो भी देखने को मिला है, जिसने दर्शकों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

रोहित शेट्टी ने किया ‘गोलमाल 5’ का ऑफिशियल ऐलान

Advertisment

आपको बता दें कि फिल्म के एक सीन में जब अजय देवगन और रोहित शेट्टी स्क्रीन पर एक साथ नजर आते हैं, तो दोनों के बीच की बातचीत में ही एक बड़ा ऐलान हो जाता है. रोहित शेट्टी कहते हैं, 'अब तो गोलमाल 5 भी करनी है…' इस लाइन के साथ ही उन्होंने ‘गोलमाल 5’ को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. वहीं फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है.

साल 2006 में शुरू हुई थी 'गोलमाल' की कॉमेडी जर्नी

वहीं बता दें, रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ सीरीज बॉलीवुड की सबसे सफल और पसंद की जाने वाली कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी में से एक है. इसका पहला पार्ट साल 2006 में रिलीज हुआ था, जिसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, शरमन जोशी और परेश रावल की जोड़ी ने गजब की कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया. फिल्म आज भी कॉमेडी लवर्स की फेवरिट है.

चारों पार्ट्स रहे सुपरहिट

‘गोलमाल’ की लोकप्रियता के चलते रोहित शेट्टी ने इसके और भी पार्ट्स बनाए. गोलमाल’ (2006) ‘गोलमाल रिटर्न्स’ (2008), ‘गोलमाल 3’ (2010), ‘गोलमाल अगेन’ (2017). इन सभी फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि इनकी कॉमिक टाइमिंग और किरदारों ने भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. अब पांचवें पार्ट की घोषणा ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है.

‘सन ऑफ सरदार 2’ में इन स्टार्स ने मचाई धूम 

‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ इस बार मृणाल ठाकुर, रवि किशन और दिवंगत अभिनेता मुकुल देव अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. बता दें, इस सीरीज की पहली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में रिलीज हुई थी, जिसमें अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं.

ये भी पढ़ें: Emraan Hashmi की पत्नी को नहीं पसंद थे फिल्मों में उनके इंटीमेट सीन्स, एक्टर ने खुद किया था रिवील

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Son of Sardaar 2 Golmaal 5 Rohit Shetty Rohit Shetty Give Hint For Golmaal 5
Advertisment