अजय देवगन ने रिवील किया 'रेड 2' से अपना फर्स्ट लुक, रिलीज डेट भी कर दी कन्फर्म

अजय देवगन ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रेड' के सीक्वल की बात एक पोस्टर शेयर करके कन्फर्म कर दी है, जिसमें अजय अपने पुराने किरदार के साथ एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं.

अजय देवगन ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रेड' के सीक्वल की बात एक पोस्टर शेयर करके कन्फर्म कर दी है, जिसमें अजय अपने पुराने किरदार के साथ एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
CVDCVVDF

Ajay Devgn Drops Raid 2 First Look Poster: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने अपनी 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रेड' से काफी शोहरत बंटोरी थी जिसमें उन्होंने एक इनकम टैक्स अफसर का रोल अदा किया था, जो रियल लाइफ इंसिडेंट पर आधारित थी. इसके बाद कुछ वर्षों पहले एक रिपोर्ट में सामने आया था कि अजय इस फिल्म का सीक्वल प्लान कर रहे हैं, जिसकी पुष्टि उन्होंने फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर से कर दी है.

Advertisment

अजय देवगन का 'रेड 2' से फर्स्ट लुक पोस्टर 

अजय देवगन ने अपने एक्स अकाउंट पर जाकर फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'नया शहर, नई फाइल, और अमय पटनायक की एक नई रेड, 21 मई 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आपके दरवाजे पर दस्तक देगी.' रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं और रितेश देशमुख इस फिल्म में नेगेटिव किरदार में दिखने वाले हैं जिनके साथ सौरभ शुक्ला और रजत कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

फिल्म के पोस्टर के साथ इसके ओटीटी पार्टनर और सैटेलाइट प्रीमियर की जानकारी भी शेयर कर दी गई है जिसके अनुसार रिलीज के बाद या नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और टेलीविजन पर जी सिनेमा पर दिखाई जाएगी. इस फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जिन्होंने इसके पहले पार्ट का निर्देशन भी किया था.

इससे पहले 'रेड 2' को 15 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन शूटिंग पूरी ना हो पाने की वजह से इस फिल्म की तारीख बदलकर अब 1 मई कर दी गई है, हालांकि दिलचस्प बात ये है कि अजय की आने वाली एक और फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' पहले 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसे भी आगे की डेट में शिफ्ट किया जा रहा है.

'रेड' के बारे में

इस फिल्म का पहला पार्ट, 1980 के दशक में इंडियन नेशनल कांग्रेस के मेंबर सरदार इंदर सिंह पर आयकर विभाग के अधिकारियों के जरिए की गई छापेमारी पर आधारित था, जो भारतीय इतिहास में सबसे लंबी छापेमारी थी, जो तीन दिन और दो रात तक लखनऊ, उत्तर प्रदेश में चली थी. फिल्म के फर्स्ट पार्ट में इलियाना डिक्रूज, अजय देवगन की वाइफ की भूमिका में थीं, जबकि सौरभ शुक्ला ने नेगेटिव किरदार में अपना रोल अदा किया था.

ये भी पढ़ें:

Ajay Devgn the raid 2 film Raid 2 Raid 2 Ajay Devgan film Raid 2 latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Ritesh Deshmukh Vaani kapoor movies Entertainment News in Hindi Vaani Kapoor films Raid 2 release date मनोरंजन की खबरें Vaani Kapoor Raid actor ajay devgn latest entertainment news
Advertisment