Ajay Devgn Film: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ (Auron Mein Kahan Dum Tha) बॉक्स ऑफिस पर फुसकी बम साबित हो रही है. पिछले हफ्ते ही फिल्म रिलीज हुई है और यह सिर्फ 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा ही छू पाई है. सिनेमाघरों में अजय और तब्बू की फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई है. हालांकि अजय देवगन ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है और आज हम आपको एक्टर की सालों पहले आई ब्लॉकबस्टर फिल्म के एक किस्से के बारे में बताएंगे.
किस फिल्म के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार?
अजय देवगन (Ajay Devgn) की सबसे बेहतरीन फिल्मों का जब भी जिक्र होता है तो जख्म (Zakhm) फिल्म का नाम सबसे ऊपर आता है. इस फिल्म में शानदार काम के लिए अजय देवगन को पहला राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने किया था. इस फिल्म में अजय के साथ पूजा भट्ठा,सोनाली बेंद्रे लीड रोल में थे. इस फिल्म को लेकर अजय देवगन ने एक बार दिलचस्प खुलासा किया था. अजय ने बताया था कि ये फिल्म उन्होंने नहाते-नहाते साइन की थी. लेकिन उस वक्त उन्हें कहा पता था कि ये उनके करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन जाएगी.
ये भी पढ़ें- Kalki 2898 AD OTT Release: अब नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार, इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही कल्कि
कैसे साइन की थी फिल्म?
जख्म फिल्म को लेकर अजय ने कहा था- ' महेश भट्ट के साथ काम करना बहुत बढ़िया है. मैं उस वक्त हैदराबाद में शूटिंग कर रहा था. तभी मेरे कमरे के लैंडलाइन पर घंटी बजनी शुरू हो गई. उस वक्त मोबाइल फोन नहीं होते थे. शावर के पास एक रिसीवर था तो मैंने फोन उठा लिया और दूसरी तरफ से आवाज आई कि महेश भट्ट बात करेंगे. तो मैंने कहा कि भट्ट साहब मैं नहा रहा हूं. उन्होंने कहा सबकुछ छोड़ो मेरी बात सुनो. मैं अपनी जिंदगी की आखिरी फिल्म डायरेक्ट कर रहा हूं. इसके बाद उन्होंने कहानी सुनानी शुरू की तो मैंने कहा भट्ट साहब मैं अभी नहा रहा हूं और हां मैं ये फिल्म करूंगा.' इस तरह अजय ने जख्म फिल्म साइन की थी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 की इस हसीना ने Hot साड़ी में दिखाई पतली कमर, फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप