Sawan 2025: भगवान शिव के परम भक्त हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, एक ने तो सीने में बनवाया महादेव का टैटू

Celebs Shiv Bhakt: बॉलीवुड के कई सितारें भगवान शिव के परम भक्त हैं. कुछ ने तो अपने शरीर में भोलेनाथ का टैटू तक गुदवाया है. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में किस-किसका नाम है.

Celebs Shiv Bhakt: बॉलीवुड के कई सितारें भगवान शिव के परम भक्त हैं. कुछ ने तो अपने शरीर में भोलेनाथ का टैटू तक गुदवाया है. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में किस-किसका नाम है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bollywood celebs

Celebs Shiv Bhakt

Latest news in hindiCelebs Shiv Bhakt: भगवान शिव को समर्पित सावन के महीने (Sawan 2025) की शुरुआत 11 जुलाई से हो गई थी. वहीं, आज यानि 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. इस पूरे महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड के कई सितारे भी शिव के परम भक्त हैं. कुछ ने तो अपने शरीर में भोलेनाथ का टैटू तक गुदवाया है. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में किस-किसका नाम है.

अजय देवगन (Ajay Devgn)

Advertisment

इस लिस्ट में पहला नाम अजय देवगन का है. एक्टर भगवान शिव के परम भक्त है. इसका अंदाजा इस चीज से लगाया दा सकता है कि उन्होंने अपने सीने पर भोलेनाथ का टैटू बनवाया है, 

सारा आली खान (Sara Ali Khan)

एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा शिव की भक्ति में लीन नजर आती हैं. उन्हें अक्सर महाकाल और केदारनाथ जाते हुए देखा जाता है. एक्ट्रेस के साथ ये बदलाव उनकी पहली फिल्म केदारनाथ के बाद आया है. 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

एक्ट्रेस कंगना रनौत भी शिव की परम भक्त हैं. वे अक्सर धार्मिक स्थलों पर जाती हैं और पूजा-पाठ करती हैं. 

संजय दत्त (Sanjay Dutt) 

संजय दत्त का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्टर भी भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहते हैं. उन्होंने अपनी  बाजू पर भगवान शिव का टैटू भी बनाया हुआ है. इस टैटू के नीचे संस्कृत में ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखा है.

कुणाल खेमू (Kunal Khemu)

सैफ अली खान के जीजा और एक्टर कुणाल खेमू भी  भगवान शिव के बड़े भक्त हैं. कुणाल अक्सर अपने परिवार संग शिव की पूजा करते नजर आते हैं. एक्टर ने भी अपनी  पीठ पर त्रिशूल का टैटू बनाया है.

ये भी पढ़ें- कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ झेल रहीं साइड इफेक्ट्स, एक्ट्रेस को हुई ये दिक्कत

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Raveena Tandon Kangana Ranaut Sanjay Dutt Sara Ali Khan Ajay Devgn sawan 2025
Advertisment