Advertisment

Kolkata rape case: 'कब तक चुप रहेंगे'... अक्षरा सिंह ने कोलकाता रेप केस पर जताया गुस्सा, नया गाना लॉन्च कर पूछा सवाल

अक्षरा सिंह ने कोलकाता में हुए रेप केस और डॉक्टरों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एक गाना रिलीज किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Garima Sharma
New Update
akshra singh new song

Kolkata rape case: 'कब तक चुप रहेंगे' किया लॉन्च'... अक्षरा सिंह ने कोलकाता रेप केस पर जताया गुस्सा, नये गाने में पूछा सवाल

हाल ही में कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म मामले ने पूरे देश में आक्रोश की लहर फैला दी है. इस बर्बर घटना के खिलाफ लोगों में गुस्सा भरा हुआ है और न्याय की मांग तेज हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर्स ने भी इस मुद्दे पर हड़ताल की थी, जो इस समाजिक मुद्दे के प्रति उनकी गहरी चिंता को दर्शाती है.

Advertisment

कोलकाता रेप केस पर फूटा अक्षरा का गुस्सा

अब इस मुद्दे पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज उठाई है. अक्षरा सिंह ने हाल ही में अपने नए गाने 'कब तक चुप रहेंगे' को रिलीज किया है, जो कि इस मामले को लेकर उनके गुस्से और पीड़िता के प्रति समर्थन को दर्शाता है. गाने के रिलीज के साथ ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोगों द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

गाने के जरिए समाज से पूछा सवाल

अक्षरा सिंह ने गाने के माध्यम से समाज में हो रहे अन्याय और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया है. गाने के लिरिक्स, जिन्हें मनोज मतलबी ने लिखा है, समाज में व्याप्त अन्याय और महिलाओं की सुरक्षा की अपील करते हैं. गाने की रिलीज़ ने एक समय पर महत्वपूर्ण सन्देश दिया है जब महिलाओं के अधिकारों और उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक बहस चल रही है.

अक्षरा सिंह ने गाने को दी अपनी आवाज 

अक्षरा सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है और इसे अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है. गाने की रिलीज के बाद इसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया और सोशल मीडिया पर इसका पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला है. फैंस और म्यूजिक लवर्स ने न केवल इसे सुना है बल्कि इसे व्यापक स्तर पर शेयर भी किया है.

<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/hSg94uoyjPM?si=1dyqYdA8UgSKl-pW" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>

अत्याचारों को रोकने की दिशा में एक प्रयास

अक्षरा सिंह का कहना है कि यह गाना समाज को जागरूक करने और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने की दिशा में एक प्रयास है. वे मानती हैं कि समाज में बदलाव लाने की जरूरत है और इस गाने के माध्यम से वे न्याय और सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत आवाज उठा रही हैं.

Akshara Singh new song Akshara Singh cbi investigation in kolkata rape case Kolkata Rape Case Update Kolkata Rape Case Akshara Singh song on kolkata rape case
Advertisment