बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने शनिवार को नई दिल्ली में एक मीडिया शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में अक्षय कुमार और पीएम मोदी गर्मजोशी से हाथ मिलते दिख रहे हैं. वीडियो में पीएम मोदी अक्षय कुमार का हालचाल पूछते हैं.
अक्षय ने शेयर की फोटो
इस मुलाकात की फोटो अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीर और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें अक्षय कुमार मुस्कुराते हुए पीएम का हाथ पकड़े दिखाई दिए. अक्षय ने लिखा, 'नए भारत की प्रगति पर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणादायक बातों को सुनने का अवसर मिला.' वीडियो में पीएम मोदी और अक्षय गर्मजोशी से मिलते दिखे.
कैसे हो भाई
पीएम मोदी ने अक्षय कुमार से उनका हालचाल पूछा- उन्होंने कहा- 'कैसे हो भाई?' दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई. इसके बाद एक्टर अपना हाल उन्हें बताते हैं. दोनों की ये बातचीत हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2024 के दौरान हुई. पीएम मोदी ने यहां यूएस के एक्स स्टेट सेक्रेटरी जॉन केरी से भी मुलाकात की.
जब अंग्रेज चले गए तो
प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता से पहले और बाद में भारत को जिस शक्ति ने दिशा दी है, वह आम नागरिक की है. जब अंग्रेज चले गए तो कई लोगों ने भारत के भविष्य पर संदेह किया. आपातकाल के दौरान लोगों को डर था कि लोकतंत्र हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा.
इन फिल्मों में आएंगे नजर
एक्टर इन दिनों जॉली एलएलबी 3 और हाउसफुल 5 की तैयारियों में लगए हुए हैं. 2025 में एक्टर एक बार फिर सिनेमाघरों में धूम मचाएंगे.
ये भी पढ़ें- फिटनेस फ्रीक करीना को क्यों करवानी पड़ी थी सिजेरियन डिलीवरी, योग और फिटनेस के बाद क्यों नहीं हुई नॉर्मल डिलीवरी
ये भी पढ़ें- शादी से पहले पति संग रातें गुजारती थीं ये एक्ट्रेस, सास ने खोली पोल तो शर्म से हो गई पानी-पानी