'टॉम एंड जेरी' 90 के दशक के हर बच्चे का पसंदीदा कार्टून रहा है. बच्चों के साथ-साथ बड़े भी टीवी के सामने बैठकर इस कार्टून को देखते थे. टॉम और जेरी के बीच की लड़ाई देखकर रोता हुआ इंसान भी पेट पकड़कर हंसने लगता था. अब यह शो बंद हो चुका है लेकिन इसके चाहने वाले आज भी यूट्यूब पर इसके पुराने क्लिप देखते हैं. लेकिन खिलाड़ी अक्षय कुमार का मानना है कि इस कार्टून फ्रेंचाइजी में हिंसा दिखाई गई है.
'Tom and Jerry को हिंसाक बताया
अब हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इस बारे में जो बयान दिया है, उससे वो फैन परेशान हो सकता है जो उस समय टॉम एंड क्रूज के फैन हुआ करते थे. दरअसल, अक्षय कुमार इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म खेल खेल में का प्रमोशन कर रहे हैं और इस फिल्म को लेकर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में अक्षय ने एक इंटरव्यू के दौरान टॉप एंड जेरी को हिंसक बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें काफी एक्शन था.
कॉमेडी नहीं बल्कि यह एक्शन है?
अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, एमी विर्क, फरदीन खान, वाणी कपूर हैं, बातचीत के दौरान फरदीन खान ने बताया कि टॉम एंड जेरी उनका पसंदीदा कार्टून है और जिस तरह से दोनों के बीच कॉमेडी दिखाई जाती है, वह उन्हें पसंद है. इसपर अक्षय रिप्लाई करते हैं और कहते है कि "टॉम एंड जेरी कॉमेडी नहीं है बल्कि यह एक्शन है और इसमें हिंसा भी है".
फिल्म खेल-खेल में 15 अगस्त को रिलीज होगी
अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में 15 अगस्त को सिनेमा घरों में ऑडियंस को मनोरंजन करने के लिए तैयार है, वहीं इस फिल्म में उनके अलावा तापसी पन्नू, एमी विर्क, फरदीन खान, वाणी कपूर हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 और जॉन अब्राहम की वेदा से टक्कर लेगी.