Advertisment

'मेरा चेहरा पैरालाइज है?', ऐसा बोलने वालों पर आल‍िया भट्ट का निकला गुस्सा, लिख दी लंबी चौड़ी नोट

Alia Bhatt Slams Trollers: जो लोग आलिया भट्ट की सर्जरी का दावा करते हैं और उनके बोलने के तरीके का मजाक उठाते हैं, एक्ट्रेस ने उन ट्रोलर्स को जमकर खरी खोटी सुनाई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Alia Bhatt K

Alia Bhatt Slams Trollers

Advertisment

Alia Bhatt Slams Trollers: आलिया भट्ट की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी काम हैं. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में कदम रखते ही कमाल दिखा दिया था फिर चाहे हाईवे की वीरा हो, राजी की शहमत या फिर गंगूबाई काठियावाड़ी की गंगू, एक्ट्रेस ने अपने किरदार से हर किसी का दिल जीता है. बहुत कम देखा गया है कि एक्ट्रेस ने कभी रियल में गुस्सा किया हो या किसी के लिए कुछ भी गलत बोला हो. ट्रोल करने वालों को भी एक्ट्रेस ज्यादातर इग्नोर ही करती है. लेकिन इस बार एक्ट्रेस को ऐसा गुस्सा आया है कि वो खुद को रोक नहीं पाई हैं और उन्होंने ट्रोल करने वालों को सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुनाई है. जो लोग एक्ट्रेस की  कॉस्मेटिक सर्जरी का दावा करते हैं और उनके बोलने के तरीके का मजाक उठाते हैं, एक्ट्रेस ने उनके लिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है.

'मेरा चेहरा एक तरफ से पैरालाइज्ड है?'

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम  स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- 'मैं किसी भी कॉस्मेटिक करेक्शन या सर्जरी करवाने वाले व्यक्ति के प्रति बिल्कुल भी जजमेंटल नहीं हूं, आपका शरीर, आपकी पसंद है. लेकिन मुझे लेकर इंटरनेट पर जो खबरें फैलाई जा रही हैं, वीडियो वलायरल हो रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि मेरा बोटोक्स खराब हो गया था जिसकी वजह से मेरी स्माइल खराब हो गई है. आपके हिसाब से मेरे बोलने का तरीका अजीब है. किसी के चेहरे को इस तरह देखने ये बहुत ही आलोचनात्मक है. मेरा चेहरा एक तरफ से पैरालाइज्ड है? आप मजाक कर रहे हैं क्या? ये गंभीर दावे हैं जिन्हें बिना किसी सबूत, बिना किसी कंफर्मेशन और बिल्कुल भी समर्थन के बिना लापरवाही से शेयर किया जा रहा है.' 

Alia B

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: कृष कुंज लौटते ही शाह परिवार का बैंड बजाएगी अनुपमा की बेटी , बा को करेगी खूब परेशान

यंग जनरेशन को कर रहे प्रभावित

आलिया ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'इन सबसे भी ज्यादा गलत बात तो ये हैं कि आप यंग जनरेशन के दिमागों को  प्रभावित कर रहे हैं जो इस बकवास पर विश्वास करते हैं. आप ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्लिकबेट के लिए? अटेंशन के लिए?क्योंकि इसमें से कुछ भी समझ में नहीं आता. समाज को औरतों को जज करने की ये आदत छोड़ देनी चाहिए. औरतों की निजी जिंदगी, उनका चेहरा, शरीर या तक की बंप पर भी कमेंट किए जाते हैं, जो बेहद गलत है. दुख की बात तो ये है कि ये काम औरतें ही करती हैं.  हम एक-दूसरे की कमियों को गिनाने पर ध्यान देते हैं. हमे खुद अपनी जिंदगी को जीना चाहिए.' एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में जिगरा में नजर आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. 

Alia Bk

ये भी पढ़ें-  श्रीदेवी की बेटी जान्हवी ने कर ली गुपचुप शादी? दुल्हन के लिबास में आईं नजर, शिखर संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

Alia Bhatt Alia Bhatt Troll alia bhatt trolled
Advertisment
Advertisment