Advertisment

Kolkata Rape Case: आलिया भट्ट ने समझा रेप पीड़िता का दर्द, आजादी के 78 साल में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं

कोलकाता हत्या और रेप केस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Alia

Alia Bhatt

Advertisment

Alia Bhatt on Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर की हत्या और रेप केस (Kolkata Rape Case) की चर्चा पूरे देश में हो रही है. राजनीति भी इसको लेकर गर्म है. इस मामले की जांच CBI को सौंप दी गई है. इस केस ने पूरे देश को हिला दिया है. आम आदमी से लेकर एक्टर्स तक इस केस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. 14 अगस्त को आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है. वहीं एक्ट्रेस ने बदलाव को लेकर अनुरोध किया. 

महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं- आलिया

'एक और क्रूर बलात्कार. ये एहसास अहसास का एक और दिन कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. एक और भयावह अत्याचार हमें यह याद दिलाने के लिए है कि निर्भया कांड को एक दशक से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी भी कुछ खास नहीं बदला है.' आलिया ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो रिपोर्ट 2022 के आंकड़ों शेयर करते हुए कहा- भारत के 30% डॉक्टर और हमारे 80% नर्सिंग स्टाफ महिलाएं हैं. चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ बढ़ती हिंसा के माहौल में, ये महिलाएं ही हैं जो अधिक असुरक्षित हैं. 2022 के बाद से, महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 4% की वृद्धि हुई है, जिनमें से 20% से अधिक में बलात्कार और हमला शामिल है. 2022 में भारत में एक दिन में लगभग 90 बलात्कार दर्ज किए गए.'

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में Adah Sharma को लगता है डर? एक्ट्रेस बोलीं- 'जब कुछ गलत...'

हम कोशिश कर सकते हैं- आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने आगे कहा- 'महिलाओं के रूप में हम सभी को कैसा महसूस करना चाहिए? यह हमारे दिमाग में चलता रहता है कि हमें काम पर कैसे जाना चाहिए या अपना दैनिक जीवन कैसे जीना चाहिए. इस भयावह घटना ने एक बार फिर हमें याद दिलाया है कि महिलाएं अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का भार असंगत रूप से उठाती हैं. अनेक अपराधों और उन सभी महिलाओं द्वारा पीड़ित होने के बावजूद, कोई वास्तविक सहारा या आशा नहीं है कि चीजें बदल जाएंगी. हम इस युवती को नहीं बचा सके, लेकिन हम ऐसा दोबारा होने से रोकने की कोशिश कर सकते हैं'

महिला सुरक्षा को लेकर क्यो बोलीं आलिया?

आलिया भट्ट ने अनुराध किया कि, 'महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए. सुरक्षित स्थान बनाने और सुरक्षा के सभी रास्ते बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाए.' एक्ट्रेस ने कहा- 'दीवार पर लिखा है कि जिस तरह से हमारा समाज वर्तमान में काम कर रहा है, उसमें बुनियादी तौर पर कुछ गड़बड़ है. महिलाओं के प्रति बार-बार होने वाले इन अमानवीय कृत्यों से साबित होता है कि बुनियादी स्तर पर कुछ गड़बड़ है और जब तक हम गहराई तक जाकर कारण को उखाड़ नहीं फेंकते, तब तक कुछ भी बदलने वाला नहीं है!' एक्ट्रेस ने अंत में कहा- 'महिलाओं को अपना रास्ता बदलने के लिए मत कहो- रास्ता बदलो, हर महिला बेहतर की हकदार है.'

ये भी पढ़ें- सलमान खान के शो में नजर आएंगी कृष्णा श्रॉफ? बोलीं- 'मैं बिग बॉस में अच्छा परफॉर्म...'

Alia Bhatt rape case Alia Bhatt angry at paps Alia Bhatt Instagram Kolkata Rape Case
Advertisment
Advertisment