/newsnation/media/media_files/2025/06/27/alia-bhatt-3-2025-06-27-15-40-10.jpg)
Rekha-Alia Bhatt
Alia bhatt Recreate Rekha Silsila Look: रेखा की आइकॉनिक फिल्म ‘उमराव जान’ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की गई है. ऐसे में एक दिन पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जहां बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस का लुक ने लोगों का ध्यान खींच लिया. आलिया ने रेखा की पुरानी फिल्म सिलसिला से उनका लुक रीक्रिएट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पिंक साड़ी में छाई आलिया
हाल ही में आलिया भट्ट ने फिल्म ‘उमराव जान’ (Umrao Jaan) की स्क्रीनिंग अटेंड की. इस दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर की प्लेन साड़ी पहने नजर आईं.उनके इस साड़ी को स्टाइल करने का तरीका बिल्कुल फिल्म सिलसिला (Silsila) कि रेखा जैसा था. 44 साल पहले इसी लुक में रेखा नजर आई थी. आलिया के लिए रेखा के लुक को रीक्रिएट फेमस डिजाइनर तरुण तहिलियानी (Tarun Tahiliani) ने किया है. साड़ी बेहद सिंपल है, और इसका ब्लाउज प्लीटेड पैटर्न में है और कॉलर नेकलाइन के साथ डिजाइन किया गया है.
लाल गुलाब संग दिए पोज
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर इस लुक की ढेर सारी तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ने पहली फोटो दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के साथ शेयर की, जिसमें दोनों मुस्कुराते नजर आए. वहीं, कुछ फोटो में आलिया हाथ में लाल गुलाब पकड़े नजर आईं. सेम उस तरह से जिस तरह फिल्म सिलसिला में रेखा ने भी हाथों में गुलाब पकड़े थे. इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा- 'एक जीवित लेजेंड के लिए एक संबोधन. आपके जैसा कोई दूसरा कभी नहीं था, है, और न ही कभी होगा, Remaa.' आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म अल्फा में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- 'मेरा ब्लाउज टाइट रखना', अमिताभ संग रोमांटिक सीन करने के लिए हेमा मालिनी ने रखी थी ये डिमांड