पति रणबीर के 'राम' बनने के बाद 'सीता' बनेंगी आलिया भट्ट, ये सुपरस्टार बनेंगे एक्ट्रेस के 'रघुवीर'

Alia Bhatt as Sita in Ramayana: रणबीर कपूर की रामायण के बाद साउथ से भी एक और रामायण बनने जा रही. इसमें आलिया भट्ट को सीता के रोल में देखा जाएगा.

Alia Bhatt as Sita in Ramayana: रणबीर कपूर की रामायण के बाद साउथ से भी एक और रामायण बनने जा रही. इसमें आलिया भट्ट को सीता के रोल में देखा जाएगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
alia sita

Alia Bhatt Photograph: (Social Media)

Alia Bhatt as Sita in Ramayana: डायरेक्टर नीतेश तिवारी की फिल्म रामायण की पहली झलक सामने आ चुकी है. फिल्म में रणबीर कपूर राम के रोल में तो वहीं सई पल्लवी सीता के रोल में नजर आने वाली हैं. जबकि यश रावण के किरदार में दिखेंगे. लेकिन जब इस फिल्म की कास्टिंग की बात हो रही थी तो पहले सीता के रोल के लिए आलिया का नाम सामने आ रहा था. एक्ट्रेस के फैंस इसे लेकर बेहद एक्साइटेड थे. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया. लेकिन अब आलिया के फैंस उन्हें सीता के रोल में जरूर देखेंगे. वो कैसे, चलिए जानते हैं.

सीता का रोल निभाएंगी आलिया

Advertisment

रणबीर कपूर के बाद आलिया भट्ट भी रामायण फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. एक्ट्रेस माता सीता का रोल प्ले करेंगी. अब आप ये सोच रहे होंगे कि सीता का रोल तो सई पल्लवी निभा रही हैं, तो आपको बता दें कि आलिया नीतेश तिवारी की रामायण में नहीं, बल्कि कन्नप्पा स्टार विष्णु मंचू की रामायण में नजर आ सकती है. इस बात का खुलासा खुद विष्णु ने हाल में एक पोडकास्ट पर किया. हालांकि ये रामायण, रावण के दृष्टिकोण से होगी. विष्णु मंचु ने बताया कि उनके मन में इस फिल्म का बनाने का आईडिया साल 2009 में आया था, लेकिन बजट की वजह से वो नहीं बना पाए.

ये एक्टर निभाएगा राम का किरदार

विष्णु मंचु ने बताया कि जब वो इस फिल्म को बनाने के बारे में सोच रहे थे, तो राम के किरादर के लिए जो व्यक्ति उनके जहन में तुरंत आया, वो सूर्या थे. उन्होंने साल 2009 में सूर्या को इस फिल्म के लिए अप्रोच भी किया था. तब फिल्म नहीं बन पाई थी. विष्णु मांचू से जब 'रामायण' की कास्ट को लेकरपूछा गया तो उन्होंने कहा, 'भगवान राम के किरदार के लिए मैं मिस्टर सूर्या और सीता माता के लिए आलिया भट्ट को कास्ट करना चाहूंगा.' वहीं, खबर तो ये भी आ रही है कि फिल्म में रावण का रोल महेश बाबू निभाएंगे.

ये भी पढ़ें- अपनी बेटी की मौत की दुआ करती थी ये एक्ट्रेस, मुर्दाघर में पड़ा रहा शव, देखने भी नहीं गई चेहरा?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Mahesh Babu Suriya Ramayana alia bhatt sita Ranbir Kapoor Ram Alia Bhatt
Advertisment