Aman Verma Birthday: 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी', 'खुल जा सिम सिम', 'कुमकुम' और 'जस्सी जैसी कोई नहीं' जैसे सीरियलों में नजर आए अमन वर्मा 90 के दशक में टीवी के बड़े स्टार थे. अमन ने कई फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें अमिताभ बच्चन की 'बागबान' भी शामिल है. काफी समय से एक्टिंग से दूर रहने के बाद अमन वर्मा में पिछले साल टीवी पर वापसी की थी. एक्टर ने एक बार खुलासा किया था कि उनके अहंकार की वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया. लेकिन आज हम अमन वर्मा की पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे. 11 अक्तूबर को अमन अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि एक्टर ने अपनी ऑनस्क्रीन बहन से ही शादी की है, जिसने उन्हें टीवी पर राखी बांधी है. लेकिन एक्टर को दो बार शादी करनी पड़ी. चलिए जानते हैं-
पहले बांधी राखी...फिर हुआ प्यार
अमन वर्मा ने साल 2016 में एक्ट्रेस वंदना लालवानी से शादी की थी. अमन और वंदना को टीवी शो 'शपथ' में साथ देखा गया था. इस शो में वंदना ने अमन की बहन का रोल निभाया था. अमन वर्मा ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि टीवी शो 'शपथ' के ओपनिंग सीन में ही वंदना ने उन्हें राखी बांधी थी. एक्टर ने ये भी बताया था कि वह शो में वंदना से दोस्ती करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस उन्हें भाई का दायरा देने लगी थी. लेकिन जैसे-जैसे समय बितता गया वैसे दोनों करीब आए और एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. फिर अमन ने साल 2015 में वंदना लालवानी से सगाई की और दोनों की शादी की तारीख अप्रैल 2016 निकली. लेकिन फिर शादी से पहले एक्टर के पिता की मौत हो गई और शादी बीच में ही रूक गई.
एक्टर ने दो बार की शादी
शादी से एक दिन पहले पिता की मौत हो जाने के कारण अमन ने एकदम साधारण तरीके से वंदना से शादी की. फिर अमन ने अपनी शादी को एक साल पोस्टपोन कर दिया. अमन ने बताया कि उनकी मां की वजह से उन्होंने साल 2016 में वंदना ने दूसरी बार शादी की. आज ये कपल एक-साथ अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहा है. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब एक्टर पर कास्टिंग काउच का आरोप लगा था. साल 2005 में क निजी न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया और एक्टर को मॉडल से करियर के बदले सेक्शुअल फेवर की डिमांड करते हुए पकड़ा. इस वीडियो को टीवी पर भी टेलीकास्ट किया गया था. इसका एक्टर के करियर पर बुरा असर पड़ा था.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की वो फिल्में, जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का शहंशाह