Advertisment

लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान छोड़ रहे देश! इस जगह जाने के लिए होंगे रवाना

Salman khan: सलमान खान इन दिनों काला हिरण शिकार मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच अब हाल ही में खबर आ रही है कि सलमान दूसरे देश जाने की तैयारी में हैं. जानिए पूरी खबर...

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-23T105428.131

सलमान दूसरे देश के लिए होंगे रवाना

Advertisment

Salman khan: लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक्टर सलमान खान का काले हिरण का शिकार वाला केस फिर से चर्चा में है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को धमकी दी है कि वह काला हिरण शिकार मामले में माफी मांग ले नहीं तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी ज्यादा बुरा होगा. 

लॉरेंस बिश्नोई लगातार दे रहा सलमान को धमकी

बता दें कि सलमान खान को मिलने वाली धमकियों का ये सिलसिला नया नहीं है, इससे पहले भी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकियां मिलती रही है. यहां तक कि उनके घर की रेकी तक की जा चुकी है. वहीं कुछ समय पहले उनके घर पर  लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से फायरिंग भी करवाई गई थी. हालांकि  सलमान खान का कहना है कि उन्होंने काला हिरण का शिकार नहीं किया है. वहीं हाल ही में उनके पिता सलीम खान ने भी मीडिया संग बातचीत में यही कहा है कि सलमान ने कभी एक कॉकरोच भी नहीं मारा है, जिसके बाद पूरा बिश्नोई समाज खान परिवार पर भड़क उठा. अब इसी बीच ऐसी खबरें सामने आ रही है कि सलमान खान दूसरे देश जाने की तैयारी में हैं. 

सलमान दूसरे देश के लिए होंगे रवाना

जी हां, खबरों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान दूसरे देश के लिए रवाने होने की तैयारी में हैं. भले ही इन दिनों सलमान खान की जान खतरे में है, लेकिन बावजूद इसके वह अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में लगे हुए हैं. ‘बिग बॉस 18’ वीकेंड के वार के बाद वो ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग के लिए बीते दिनों सेट पर पहुंचे थे. वो फिल्म में कैमियो करने वाले हैं. वहीं वह इस बीच अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ पर भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह काम के सिलसिले में जल्द दुबई भी जाने वाले हैं.

इस वजह से जाएंगे दुबई

दरअसल, दुबई में Dabangg का Reloaded इवेंट होने वाला है. ऐसे में इसकी शूटिंग के लिए भाईजान जल्द ही दुबई के निकलने वाले हैं. हाल ही में पता लगा था कि उन्होंने सेफ्टी के लिए दुबई से गाड़ी मंगवाई है. वहीं इस इवेंट की शूटिंग के लिए सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस, सोनाक्षी सिन्हा, सुनील ग्रोवर, आस्था गिल और मनीष पॉल भी शामिल होंगे. बता दें कि ये शो 7 दिसंबर 2024 को होगा. अगर 7 दिसंबर से पहले कुछ मामला फंसता है, तो हो सकता है प्रोग्राम में कुछ बदलाव किए जाए.

ये भी पढे़ं- 'पहले चलना सीख लो...' साड़ी में शाहरुख की लाडली सुहाना का चलना हुआ मुश्किल, video देख लोगों ने लिए मजे

Entertainment News in Hindi Bollywood News Salman Khan latest-news ganster lawrence bishnoi Dabangg Reloaded
Advertisment
Advertisment