बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन काफी टाइम से अभिषेक बच्चन संग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कपल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ रही है. हालांकि इस सब खबरों को लेकर अभी तक इस कपल ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है. इसी बीच अभिषेक बच्चन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो शादीशुदा मर्दों को मैरिड लाइफ की टिप्स दे रहे है.
होस्ट ने पूछा सवाल
अभिषेक बच्चन मुंबई में ‘डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024’में पहुंचे थे. जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अभिषेक बच्चन से होस्ट पूछते हैं- 'एक छोटा सा सवाल है आपसे, आप इतनी बढ़िया परफॉर्मेंस देते हैं कि क्रिटिक्स सवाल नहीं उठा बाते. कैसे कर लेते हैं आप ये?'
जैसा आपकी पत्नी कहे
इस सवाल के जवाब में वो बताते हैं - 'बहुत ही सिंपल है, इसका हमसे कोई लेना-देना नहीं है. हम वही करते हैं जो डायरेक्टर हमसे करने को कहता है. चुप-चाप काम करके घर आ जाते हैं.' जब होस्ट ने इस स्थिति की तुलना पत्नी के बनाए नियमों का पालन करने से की तो अभिषेक कहते हैं- 'हां, सभी शादीशुदा आदमियों को ऐसा करना होगा. जैसा आपकी पत्नी कहे, वैसा ही करिए.'
ये भी पढ़ें- 'यू आर द लास्ट वन...', Natasa Stankovic ने कही अपने दिल की बात, लोगों ने लगाई अटकलें
ये भी पढ़ें- कौन हैं शोभिता शिवन्ना, मौत के बाद वायरल हुआ आखिरी पोस्ट
मां की तारीफ
वहीं एक्टर ने ये बात मजाक में कही थी. वहीं उनके इस बयान के बाद फैंस को थोड़ी शांति मिली है. इससे पहले हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक ने अराध्या की मां की भूमिका की सराहना की थी, खासकर उनकी बेटी आराध्या की परवरिश को लेकर. उन्होंने कहा था कि वो खुद तो फिल्में बनाने में बिजी रखते हैं, लेकिन ऐश्वर्या अपने बच्चों के साथ समय बिताने के लिए घर पर रहती हैं और इसके लिए वो उन्हें दिल से धन्यवाद देते हैं.
ये भी पढ़ें- 'मुझे एहसास हुआ कि अब...'37 साल की उम्र में इंडस्ट्री से विक्रांत मैसी ने लिया संन्यास
ये भी पढ़ें- 'भाभी 2 को बिना सेफ्टी के...'रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिखी तृप्ति डिमरी, तो लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट