/newsnation/media/media_files/2025/07/30/amitabh-bachchan-4-2025-07-30-09-35-16.jpg)
AMITABH BACHCHAN Photograph: (AMITABH BACHCHAN)
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक्स पर हर रोज पोस्ट करते हैं. कई बार उन्हें उनके पोस्ट को लेकर ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन बिग बी को इससे फर्क नहीं पड़ता. यहां तक वो अपने फैंस का कमेंट पर रिप्लाई भी देते हैं. एक्स के अलावा बिग बी के पास फेसबुक, ब्लॉग और इंस्टाग्राम पर भी प्रोफाइल है. ऐसे में अब बिग बी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को बताया है कि वो इन दिनों किसी चीज की एजुकेशन ले रहे हैं. जिसके बाद लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आने लगे हैं.
किस चीज की एजुकेशन ले रहे?
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयप किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अभी इंस्टाग्राम चलाना सीख रहे हैं. वैसे तो बिग बी का इंस्टाग्राम अकाउंट काफी पुराना है औप वर्तमान में उनके 37.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अपने इंस्टा पर कई पोस्ट शेयर करते रहते हैं. लेकिन इसके बाद भी उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें अभी भी कई चीजें सीखने की जरूरत है. ऐसे में वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा- 'मैं अभी इंस्टाग्र3म चलाने की एजुकेशन ले रहा है, उम्मीद करते हैं कि सब ठीक रहेगा.' बिग बी का ये कदम लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
वीडियो देख लोग दे रहे रिएक्शन
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/07/30/amitabh-9-2025-07-30-10-01-45.jpg)
82 साल की उम्र में बिग बी की किसी चीज को सीखने के लिए लगन देख लोग इंप्रेस हो गए है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'आप जिस तरह से दिखाते हैं कि सीखने की उम्र नहीं होती, मुझे उससे प्यार है', दूसरे यूजर ने लिखा- 'कुछ सीखने के लिए उम्र तो बस एक नंबर है', तीसरे शख्स ने कमेंट में लिखा- 'आप कर सकते हैं सर, हिम्मत करने वाले की कभी हार नहीं होती.' वहीं, एक ने तो बिग बी के लिए ये कह दिया कि वो युवा जनरेशन के लिए प्रेरणा हैं.' अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार रजनीकांत के साथ वेट्टैयन द हंटर में देखा गया था. वहीं, अब बिग बी रणबीर कपूर के साथ रामायण में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- 5 हजार लेकर मुंबई आया था ये एक्टर, आज कहलाता है गरीबों का मसीहा, जानें नेटवर्थ