Advertisment

मलाइका अरोड़ा के बायलॉजिकल पिता नहीं थे अनिल मेहता, जानिए एक्ट्रेस के परिवार की पूरी सच्चाई

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की उम्र और उनके सरनेम ने लोगों के बीच खलबली पैदा कर दी है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अनिल मेहता है तो मलाइका का सरनेम अरोड़ा क्यों है और अगर अनिल मेहता उनके सौतेले पिता हैं तो मलाइका अरोड़ा की असली पिता कौन हैं?

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
maliaka arora with family

अनिल मेहता नहीं थे मलाइका के असली पिता

Advertisment

Anil Kuldip Mehta was Malaika's stepfather: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता अनिल मेहता ने बीते दिन 11 सितंबर यानी बुधवार को सुबह 9 बजे आयेशा मैनर बिल्डिंग की बालकनी से कूदकर अपनी जान दे दी। अनिल मेहता की अचानक हुई मौत ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया है। वहीं पिता के निधन के बाद मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ पिता को खोने का अपना दुख भी5 जाहिर किया। वहीं इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने पिता का नाम- अनिल कुलदीप मेहता बताया। इसके साथ ही मलाइका ने इस पोस्ट में अपने पिता की उम्र की जानकारी भी दी, जिसे देखने के बाद लोगों का माथा ठनक गया है।

मलाइका के पोस्ट से मची खलबली

दरअसल, मलाइका ने अपने पोस्ट में अपने पिता का सरनेम मेहता लिखा है, जबकि वह और उनकी बहन अमृता अपने नाम के बाद अरोड़ा सरनेम लगाती हैं। इसके अलावा मलाइका ने इस पोस्ट में अपने पिता की उम्र का खुलासा भी किया है। मलाइका के पोस्ट के मुताबिक उनके पिता अनिल मेहता उम्र में उनसे सिर्फ 12 साल ही बड़े थे। जहां मलाइका अरोड़ा की उम्र 50 साल है, तो वहीं उनके पिता 62 साल के थे। ये सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खलबली मच गई है। हर कोई एक्ट्रेस के पिता का सरनेम और उम्र देखकर कन्फ्यूज होता नजर आ रहा है। सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर अनिल मेहता है तो मलाइका का सरनेम अरोड़ा क्यों है? दूसरी तरफ लोग पापा-बेटी के बीच के उम्र के फासले को देखकर भी हैरान होते नजर आ रहे हैं। तो आइए आपके इस कन्फ्यूजन को हम दूर करते हैं। 

 

कौन थे मलाइका के असली पिता?

बता दें कि अनिल मेहता मलाइका के सौतेले पिता थे। अनिल मेहता भारत की सीमाई शहर फजिल्का के रहने वाले थे। वह इंडियन मर्चेंट नेवी में काम करते थे।अब सवाल यह है कि अगर अनिल मेहता मलाइका के सौतेले पिता थे तो उनके उनके असली पिता कौन थे। तो आपको बता दें कि मलाइका के बायलॉजिकल पिता का नाम भी अनिल था, लेकिन उनका सरनेम अरोड़ा था। सूत्रों के मुताबिक मलाइका अरोड़ा की मां जायस पोलीकार्प जब एक मीडिया संस्थान की मार्केटिंग टीम में काम किया करती थी। उसी दौरान उनकी शादी अरोड़ा सरनेम वाले एक शख्स से हुई थी। शादी के बाद जायस ने दो बेटियों  मलाइका और अमृता को जन्म दिया। हालांकि जब मलाइका अरोड़ा 6 साल की थी तब किसी वजह से अरोड़ा सरनेम वाले शख्स के साथ जायस का तलाक हो गया था और इस तलाक का जिक्र मलाइका अरोड़ा आपने कई इंटरव्यू में भी कर चुकी हैं। 

सौतेली बेटियों के काफी करीब थे अनिल मेहता

वहीं अरोड़ा संग तलाक के बाद मलाइका की मां की जिंदगी में अनिल मेहता आए। हालांकि जब मलाइका 11 साल की थीं, तब जायस ने अनिल मेहता से भी तलाक ले लिया था। लेकिन तलाक के बाद भी दोनों साथ रहते थे। अनिल मेहता बेटियों के काफी करीब थे। वह अक्सर बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते थे। पापा संग बेटियों के बीच की बॉन्डिंग का अंदाजा आप सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों को देखकर भी लगा सकते हैं। वहीं अब पिता अनिल मेहता की अचानक हुई मौत से दोनों बेटियां सदमे में हैं। 

Malaika Arora Malaika arora father malaika arora father anil arora dies by suicide reason Malaika Arora Father Suicide
Advertisment
Advertisment
Advertisment