/newsnation/media/media_files/2025/08/30/anjali-raghav-broke-her-silence-on-pawan-singh-dirty-act-she-said-not-work-in-bhojpuri-industry-agai-2025-08-30-13-59-32.jpg)
Anjali Raghav On Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक प्रमोशनल इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर अपनी को-स्टार अंजलि राघव की कमर छूते हुए नजर आ रहे हैं. ये घटना कथित तौर पर उनके नए गाने ‘सैंया सेवा करे’ के लॉन्च इवेंट के दौरान लखनऊ में हुई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंजलि इस हरकत से असहज महसूस कर रही हैं. ऐसे में घटना के बाद सोशल मीडिया पर पवन सिंह की तीखी आलोचना हो रही है. वहीं अब खुद अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो साझा कर इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
अंजलि ने वीडियो में क्या कहा?
आपको बता दें कि अंजलि राघव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अंजलि कहती हैं, 'राम-राम जी, मुझे आप सबसे एक जरूरी बात करनी है. दो दिनों से बहुत परेशान हूं क्योंकि लगातार लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने उस इवेंट में कुछ बोला क्यों नहीं, एक्शन क्यों नहीं लिया. कुछ लोग तो मुझे ही गलत समझ रहे हैं. मीम्स बना रहे हैं कि मैं हंस रही थी, मजे ले रही थी. कोई पब्लिक में मुझे बिना मेरी अनुमति के टच करेगा तो क्या मुझे मजा आएगा?'
अंजलि ने बताया कि जब उन्हें गाने के लिए कॉल आया था, तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वो किसी भी डबल मीनिंग लाइन या अश्लील सीन का हिस्सा नहीं बनेंगी. शूटिंग के दौरान सब कुछ सामान्य रहा, इसलिए उन्होंने लखनऊ में इवेंट में शामिल होने के लिए हामी भर दी. इवेंट के दौरान जब वो पब्लिक से बातचीत कर रही थीं, तभी पवन सिंह ने उन्हें कुछ लगा हुआ बताकर टच किया. अंजलि ने सोचा कि शायद उनके कपड़ों में टैग लगा हो, इसलिए उन्होंने उस समय बात को टाल दिया, लेकिन बाद में जब उन्होंने अपनी टीम से पूछा तो पता चला कि ऐसा कुछ नहीं था.
'पवन सिंह की पीआर टीम बहुत स्ट्रॉन्ग है'
अंजलि का कहना है कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर जवाब देने की कोशिश की तो किसी ने उन्हें फोन कर ये कहकर रोक दिया कि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत स्ट्रॉन्ग है और अगर उन्होंने कुछ कहा तो उनके खिलाफ माहौल बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा एक-दो दिन में मामला शांत हो जाएगा, लेकिन ये और बढ़ता गया. ना ही पवन सिंह की टीम ने मुझसे संपर्क किया, ना मेरा हालचाल पूछा.'
'भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी'
अंजलि ने स्पष्ट कहा कि वो अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करती कि ये नॉर्मल है. बिना अनुमति के किसी को टच करना गलत है, और इस तरह पब्लिक में करना तो और भी शर्मनाक है. अगर यही घटना हरियाणा में हुई होती तो मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ती, वहां की जनता खुद जवाब दे देती.' उन्होंने कहा कि पवन सिंह जैसे सीनियर कलाकार के साथ काम करके उन्होंने कुछ नया सीखने की कोशिश की थी, लेकिन इस अनुभव ने उन्हें गहरा झटका दिया है.
कौन हैं अंजलि राघव?
आपको बता दें कि अंजलि राघव हरियाणा की मशहूर डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने ‘चंद्रवाल देखूंगी’ और ‘गिरे ये आंसू’ जैसे हिट हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में काम किया है. अपने दमदार अभिनय और डांस के लिए वो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं.
ये भी पढ़ें: Param Sundari ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, छापे इतने करोड़ रुपये